Efforts are being made to make border villages self-reliant
बुधवार को सीएम ने आईटीबीपी के जवानों से मिलकर बढ़ाया हौसला
आईटीबीपी कैंप में जवानों को सीएम ने परोसी जलेबी
जोहार क्लब मुनस्यारी में इनडोर स्टेडियम बनाए की घोषणा की
पिथौरागढ़। Efforts are being made to make border villages self-reliant मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपने दो दिवसीय दौरे पर पिथौरागढ़ में हैं। सीएम धामी ने बुधवार को मुनस्यारी का दौरा किया, जहां स्थानीय लोगों ने उनका स्वागत किया। इसके बाद उन्होंने सीमावर्ती क्षेत्र मिलम में आईटीबीपी के जवानों और स्थानीय लोगों के साथ बातचीत की। सीएम धामी ने आईटीबीपी कैंप में जवानों को जलेबी परोसी और उनसे बातचीत भी की। सीएम धामी ने आईटीबीपी जवानों के साथ मिलकर ‘भारत माता की जय’ का नारा भी लगाया।
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अपने सोशल मीडिया के एक्स प्लेटफॉर्म पर पोस्ट कर जानकारी दी। उन्होंने बताया, पिथौरागढ़ जिले के दूरस्थ सीमांत गांव मिलम में आईटीबीपी के वीर जवानों और स्थानीय लोगों से मुलाकात की। दुर्गम परिस्थितियों में भी राष्ट्र की सेवा में समर्पित हमारे जवानों की प्रतिबद्धता और सीमांत क्षेत्र के लोगों का सहयोग प्रेरणादायक है। इस दौरान जवानों के साथ बात कर राष्ट्र के प्रति उनके सेवा भाव और समर्पण को नमन किया।
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के कुशल नेतृत्व में वाइब्रेंट विलेज कार्यक्रम के माध्यम से सीमांत गांवों को बुनियादी सुविधाओं से जोड़ने, स्थानीय युवाओं को रोजगार देने और इन क्षेत्रों को आत्मनिर्भर बनाने के प्रयास तेज गति से जारी हैं। pic.twitter.com/skpNRTw41O
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) October 29, 2025
उन्होंने आगे कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में वाइब्रेंट विलेज कार्यक्रम के माध्यम से सीमांत गांवों को बुनियादी सुविधाओं से जोड़ने, स्थानीय युवाओं को रोजगार देने और इन क्षेत्रों को आत्मनिर्भर बनाने के प्रयास तेज गति से जारी हैं। सीएम धामी ने कहा कि, आप सभी जानते हैं कि हमारे प्रधानमंत्री आदि कैलाश, गुंजी क्षेत्र, माना क्षेत्र, हर्षिल का दौरा करने वाले देश के पहले प्रधानमंत्री हैं।
वे स्वतंत्र भारत के पहले प्रधानमंत्री हैं जिन्होंने इतने सारे सीमावर्ती क्षेत्रों का दौरा किया है। उन्होंने सिर्फ दौरा ही नहीं किया, बल्कि इन क्षेत्रों में कार्यरत हमारे सैन्यकर्मियों, आईटीबीपी समेत हमारे अर्धसैनिक बलों और सभी सुरक्षा बलों का मनोबल बढ़ाने का भी काम किया और इतना ही नहीं, आपने उनकी होली या दिवाली का जश्न भी देखा होगा।
इस बार वे नौसेना के साथ थे। कभी वे सीमा क्षेत्र में होते हैं, कभी किसी और क्षेत्र में। उनका हर कार्य भारत के सुरक्षा बलों का मनोबल बढ़ाने के उद्देश्य से होता है, और उन्होंने इस क्षेत्र के हमारे ग्रामीणों का भी मनोबल बढ़ाया है। सीएम धामी ने कहा कि वाइब्रेंट विलेज योजना के तहत पिथौरागढ़ के सीमावर्ती कुछ गांव शामिल नहीं हो पाए हैं, जिनको शामिल करने के बाद भारत सरकार को पत्र लिखा जाएगा।
वहीं पिथौरागढ़ का मल्ला जोहार क्षेत्र के अध्ययन, संरक्षण और विकास के लिए जो भी आगे कोई आयोग बनाने की आवश्यकता होगी, उसके गठन की कार्रवाई को भी आगे बढ़ाएंगे। इस दौरान सीएम धामी ने जोहार क्लब मुनस्यारी में इनडोर स्टेडियम बनाए जाने की घोषणा की। ग्राम मिलम में नन्दा देवी मंदिर का सौंदर्यीकरण का कार्य भी कराया जाएगा। ग्राम बिल्जू में सामुदायिक मिलन केंद्र का निर्माण कार्य किया जाएगा।
जरा इसे भी पढ़े
सीएम धामी ने किया ‘सतर्कता-हमारी साझा जिम्मेदारी’ कार्यक्रम का शुभारम्भ
आज देशदुनिया में पहाड़ी उत्पादों की मांग निरंतर बढ़ रही : सीएम धामी
सीएम धामी ने किया शारदा कॉरिडोर परियोजना के प्रथम चरण का शुभारंभ












