बागेश्वर। अजैविक कूड़े को अलग कर शहर को स्वच्छ रखने के लिए बागेश्वर में कूडे की समस्या के समाधान हेतु अभिनव पहल के तहत आज यहॉं नुमाईश खेत मैदान में नगरपालिका तथा प्रशासन के तत्वाधान में सूखा कूडा लाओ इनाम पायो लक्की ड्रा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में सूखा कूडा लाने वाले 70 प्रतिभागियों द्वारा कुल 115 किलो लगभग कूडा एकत्रित कर प्रतिभाग किया गया। जिसमें 250 ग्राम से 1 किलो कूडा लाने वाले 32 प्रतिभागी, 1 किलो से 4 किलो तक के 30 प्रतिभागी, 5 किलो से अधिक कूडा लाने वाले 08 प्रतिभागी शामिल रहे।
जिलाधिकारी रंजना ने अपने सम्बोधन में कहा कि लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाने तथा जैविक एवं अजैविक कूडे को पृथक करने के लिए इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया हैं उन्होंने कहा कि अजैविक कूडा लाओ इनाम पाओ प्रतियोगिता की शुरूआत से लगभग 90 प्रतिशत सफलता हासिल हुई हैं उम्मीद है कि अगली बार इसमें शतप्रतिशत सफलता प्राप्त होगी। कहा कि ऐसे प्रतियोगिताओं के माध्यम से लोगों में जैविक और अजैविक कूडे को अलगअलग डस्टबिन में रखने की आदत भी बनेगी। जो शहर को स्वच्छ रखने में कारगर सिद्ध होगा।

लक्की ड्रा का पहला कूपन जिलाधिकारी द्वारा निकाला गया जो 10.5 किलो का प्रथम पुरस्कार मनीश कुमार ने प्राप्त किया। वहीं द्वितीय पुरस्कार कृश्णा पाण्डे एवं जिला पंचायतराज विभाग के नाम निकला तीसरा पुरस्कार पुश्कर सिंह ने प्राप्त किया। प्रथम, द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित कर सम्मानित किया गया । सान्त्वना पुरस्कार हेतु 51 लोगों को चयनित किया गया, जिन्हें सान्त्वना पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर नगरपालिका के सौजन्य से पर्यावरण मित्रों को पुरस्कृत किया गया। प्रतियोगिता से पूर्व ईवर्ड संस्था द्वारा स्वच्छता पर काव्य गोश्ठी का आयोजन किया गया जिसमें जनपद के अनेक कवियों द्वारा अपनी कविताओं के माध्यम से लोगों को स्वच्छता का सन्देश दिया।
संस्था द्वारा लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए नुक्कड नाटक का मंचन किया गया। प्रतियोगिता का समापन अध्यक्ष नगरपालिका गीता रावल ने किया। प्रतियोगिता में मुख्य विकास अधिकारी एस.एस.एस. पांगती, अपरजिलाधिकारी राहुल गोयल, जिला विकास अधिकारी के0एन0 तिवारी, उपजिलाधिकारी श्याम सिंह राणा, जिला पंचायतराज अधिकारी पूनम पाठक, मुख्य पशुचिकित्साधिकारी डा0 उदय शंकर सहित पूर्व ब्लाक प्रमुख इन्द्र सिंह परिहार, रणजीत सिंह बोरा, दलीप सिंह खेतवाल, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका राजदेव जायसी, अनेक वार्ड सदस्य एवं जनता मौजूद थी। काय्रक्रम का संचालन आलोक पाण्डे द्वारा किया गया।