एक ऐसा युवक था कि पानी की जगह 35 चाकू को ही खा गया, जब युवक के पेट में दर्द होने लगा तो वह डाॅक्टर के पास गया, तो डाॅक्टर ने उसे चेकअप करने के लिए भेजा, जब रिपोर्ट आई तो उस युवक से कहा गया कि आप का आॅपरेशन करना होगा। युवक आॅपरेशन के लिए तैयार होगा? जब उसका पेट खोला गया तो उसके पेट में 35 चाकू मिला, जिसे देख कर डाॅक्टरों का दिमाग हिल गया एवं उनमें से एक डाक्टर बेहोश हो गया।
ये घटना पंजाब के गुरदासपुर की है, 43 साल के इस युवक ने 1 माह में 2 इंच लंबे के 35 चाकू पानी के साथ पी गया। डाॅक्टर ने इसकी पहचान को छुपाकर रखनी चाही, लेकिन यह सच जब सामने खुलकर आई तो सबके मुंह खुला का ही खुला रह गया। डाॅक्टरो ने 4 घन्टे के आॅपरेशन के बाद इसके पेट से 35 चाकू निकाले? यह देख कर दिमाग एवं दिल हिल गया।
इस युवक का तीन महीने पहले उसकी मानसिक स्थिति खराब थी। यही कारण है कि युवक ने 2 इंच के लंबे 35 चाकू बजार से खरीदा एवं एक माह तक पानी के साथ पीता रहा, उस दौरान उसे कुछ पाता न चला एवं न ही दर्द का ऐहसास हुआ। डाॅक्टरो का कहना है कि आॅपरेशन के समय कुछ चाकू बंद मिले तो कुछ पेट में खुले थे। जिस समय सतविंदर आया, हालत उसका नाजूक था? वह कैंसर का इलाज करने आया था, इंडोस्कोपी में कुछ नही मिला, जब सीटी स्कैन हुआ तो पता चला। तो फिर आॅपरेशन किया गया, पेट खोलकर परेशान हो गये। पेट 35 चाकू मिले जिसमें से 5 आंतड़ियों में फसे थे।