टीम गोदियाल पर उभरे मतभेद

Differences emerged on Team Godiyal

नई दिल्ली। Differences emerged on Team Godiyal उत्तराखंड कांग्रेस के भीतर राजनीतिक हलचल एक बार फिर तेज हो गई है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल सोमवार को नई दिल्ली में पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात करने पहुंचे। उनके साथ पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, पूर्व मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत और विधायक करण मेहरा भी मौजूद रहे।

दिल्ली में इन नेताओं ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, संगठन महासचिव के.सी. वेणुगोपाल और उत्तराखंड प्रभारी कुमारी शैलजा से विस्तृत बैठक की। बैठक में टीम गोदियाल को लेकर मतभेद सामने आये हैं, सूत्रों के मुताबिक कई नेता चाहते है कि पीसीसी को जम्बो बनाया जाए, ताके सभी नेताओं को समायोजित किया जा सके, वहीं, कई दिग्गज चाहते है कि प्रदेश कार्यकारिणी को शोर्ट रखा जाए।

वहीं, बैठक में संगठनात्मक ढांचे को मजबूत करने, बूथ स्तर तक पार्टी की पकड़ बढ़ाने और आगामी चुनावी रणनीति पर विशेष रूप से चर्चा हुई। सूत्रों के अनुसार, राज्य संगठन में व्यापक बदलाव और नए चेहरों को जिम्मेदारी देने को लेकर भी बातचीत हुई। गणेश गोदियाल ने बैठक के बाद दावा किया कि “संगठनात्मक मुद्दों और राज्य की वर्तमान परिस्थितियों” पर सकारात्मक चर्चा हुई है।

कांग्रेस के भीतर चल रहे संगठनात्मक पुनर्गठन, नए प्रभारी के सक्रिय होने और आगामी चुनावी रणनीति को देखते हुए यह बैठक बेहद अहम मानी जा रही है। दिल्ली में हुई इस बैठक के बाद उत्तराखंड कांग्रेस में संभावित बदलावों की अटकलें और तेज हो गई हैं।

इस महत्वपूर्ण बैठक में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की गैरहाज़िरी ने राजनीतिक हलकों में कई तरह के सवाल खड़े कर दिए हैं। दोनों वरिष्ठ नेताओं की अनुपस्थिति को लेकर पार्टी के भीतर संभावित मतभेद और शक्ति-संतुलन के संकेत तलाशे जा रहे हैं।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल का हुआ भव्य स्वागत
गणेश गोदियाल बने उत्तराखंड कांग्रेस के नए प्रदेश अध्यक्ष
पुश्तों के लिए पैसा इकट्ठा करने में लगे हैं स्वास्थ्य मंत्री : गणेश गोदियाल