मुंबई। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को बड़ा जीवनदान मिला है। लातूर में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री फडणवीस का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बच गया। मुख्यमंत्री फडणवीस वहां सूखा राहत के कार्यों का जायजा लेने गए हुए थे। सीएम फडणवीस के साथ पंद्रह दिन में इस तरह की यह दूसरी घटना है। मुख्यमंत्री फडणवीस ने जब अपना दौरा खत्म करने के बाद अपने हेलीपैड की तरफ रुख किया। और दोपहर 12 बजे के लगभग हेलीकॉप्टर ने जैसे ही लातूर के लिए उड़ान भरी, पायलट को अचानक से तेत हवाओं का सामना करना पड़ा। इस हालत से निपटने के लिए पायलट ने हेलीकॉप्टर जमीन की तरफ मोड़ दिया जिस पर हेलीकाॅप्टर वहां लगे बिजली के तारों के संपर्क में आ गया और धड़ाम से जमीन पर आ गिरा। देशभर में हवाई यातायात के नियंत्रण की जिम्मेदारी संभालने वाले नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने इस बात की जानकारी दी है।
इस हादसे के बाद मुख्यमंत्री फडणवीस सहीत सभी यात्रियों को हेलीकॉप्टर से सुरक्षित बाहर निकाला लिया गया। मुख्यमंत्री कार्यालय के प्रधान सचिव प्रवीण परदेशी समेत मुख्यमंत्री के निजी सहायक केतन पाठक एवं अभिमन्यु पवार इस हेलीकॉप्टर में सवार थे।
मुख्यमंत्री फडणवीस ने पत्रकारों से कहा कि मैं सुरक्षित हूं। यह एक छोटा हादसा था। मुख्यमंत्री ने लोगो से अपील करते कहा कि जनता को अफवाहों पर ज्यादा ध्यान नहीं देना चाहिए। एआईबी इस मामले की जांच करेगा। फडणवीस ने कहा कि इस हादसे में कोई भी व्यक्ति घायल नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र की 11 करोड़ 20 लाख जनता की दुवाओं सें में सुरक्षित हूं।