Devbhoomi Patrkar Union
देहरादून। देवभूमि पत्रकार यूनियन ( Devbhoomi Patrkar Union ) के अध्यक्ष विजय जायसवाल द्वारा 7 जून को सीएम हेल्पलाइन पोर्टल पर पत्रकारो की समस्याओं को लेकर शिकायत की गई थी। यह शिकायत राज्य में पत्रकारो की लंबित समस्याओं के निराकरण हेतु की गई थी।
साथ ही समाचार पत्रों को विज्ञापन देने के लिए सूचीबद्ध किये जाने हेतू सूचीबद्धता समिति का गठन करने की मांग की गई थी।

इस शिकायत में यह भी कहा गया था कि सूचना महानिदेशक दीपेन्द्र चौधरी द्वारा करीब 1 वर्ष बीत जाने के बाद भी आज तक पत्रकारों की इंगित समस्याओं को हल करने के लिए कोई पहल तक नहीं की गई है, जिससे प्रदेश के पत्रकारों में असंतोष उभर रहा है।

जिसका निराकरण करते हुये मुख्यमंत्री द्वारा महानिदेशक सूचना का तबादला कर दिया गया। जिस पर यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष विजय जायसवाल ने शिकायत का संज्ञान लेने के लिए मुख्यमंत्री का अभार प्रकट किया और आशा जताई की पत्रकारों की समस्याओं का निराकरण होगा और समाचार पत्रों की सूचीबद्धता हेतु जल्द ही समिति का गठन किया जायेगा।
जरा इसे भी पढ़ें
एसिड अटैक के आरोपी को पुलिस ने दबोचा
मुख्यमंत्री ने किया दून में कोस्ट गार्ड भर्ती सेंटर का शिलान्यास
आयुष मंत्री ने नाक के नीचे हुए कई तबादले