Dengue havoc continues in Uttarakhand
देहरादून। Dengue havoc continues in Uttarakhand अब तक जितने भी उपाय किए गए हैं, वह मच्छर की सक्रियता के आगे बौने ही साबित हुए हैं। ताजा रिपोर्ट में डेंगू पीड़ितों की जो संख्या सामने आई है, वह चिंता में डाल सकती है। देहरादून में 51 लोगों में डेगू की पुष्टि हुई है।
इनमें 32 पुरुष व 19 महिलाएं हैं। यह सभी मरीज अलग-अलग क्षेत्रों के रहने वाले हैं। देहरादून में डेगू पीड़ितों की संख्या अब 471 हो गई है। जबकि अन्य जनपदों के 12 मरीजों को भी इसमें शामिल किया जाए तो राज्य में डेगू का आंकड़ा 483 हो जाता है।
एक ही दिन में डेगू के इतने अधिक मामले आने से स्वास्थ्य विभाग सकते में आ गया है। विभागीय अधिकारियों ने एक बार फिर जिम्मेदारों को जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए हैं। सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों को अलर्ट किया गया है।
मरीजों के उपचार में किसी भी तरह की कोताही नहीं बरतने के निर्देश अस्पताल प्रबंधकों को दिए गए हैं। बता दें, इस सीजन में डेगू के कारण एक महिला मरीज की मौत भी हो चुकी है। चिंता की बात यह है कि जुलाई की अपेक्षा अगस्त में डेगू ज्यादा विकराल हुआ है।
हर रोज विभागीय टीम दौरा कर रही
अब तक जिन 483 मरीजों में डेगू की पुष्टि हुई है, उनमें चार सौ के करीब मरीजों में इसी माह डेंगू का डंक लगा है। विभागीय अधिकारी लगातार दावा कर रहे हैं कि डेंगू की रोकथाम व बचाव के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
प्रभावित क्षेत्रों को हर रोज विभागीय टीम दौरा कर रही है। लोगों को बीमारी से बचाव के बारे में जानकारी दी जा रही है। जिन घरों में मच्छर का लार्वा मिल रहा है, उसको नष्ट किया जा रहा है।
नगर निगम द्वारा क्षेत्रों में लगातार फॉगिंग कराई जा रही है। वहीं प्रभावित क्षेत्रों में सामान्य बुखार वाले लोगों को दवाईयां दी जा रही हैं और डेंगू के संदिग्धों के ब्लड सैंपल लेकर एलाइजा जांच के लिए दून अस्पताल की लैब में भेजे जा रहे हैं। लेकिन इन सबके बावजूद डेंगू का डंक है कि कमजोर नहीं हो रहा है।
जरा इसे भी पढ़ें
रेस्क्यू में लगा हेलीकॉप्टर क्रैश , तीन मौत होने की आशंका
छात्रवृत्ति घोटाले में सीबीआई जांच हो
आपदाग्रस्त क्षेत्रों में राहत एवं बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी