अंकिता हत्याकांड मामले की सीबीआई जांच की मांग खारिज

Demand for CBI inquiry in Ankita murder case rejected

Demand for CBI inquiry in Ankita murder case rejected

देहरादून। Demand for CBI inquiry in Ankita murder case rejected ऋषिकेश के वनंतरा रिसॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट अंकिता भंडारी की हत्या के चर्चित मामले की सीबीआई जांच को लेकर दायर याचिका हाईकोर्ट ने खारिज कर दी है।

वरिष्ठ न्यायाधीश न्यायमूर्ति संजय कुमार मिश्रा की पीठ ने मामले में सुनवाई पूरी कर निर्णय सुरक्षित रख लिया था, जो आज बुधवार को दिया गया। अपने निर्णय में कोर्ट ने कहा कि एसआईटी सही जांच कर रही है।

इससे पहले कोर्ट ने मृतका के माता, पिता को याचिका में पक्षकार बनाते हुए उनसे अपना विस्तृत जवाब पेश करने को कहा था। उनसे भी कोर्ट ने पूछा था कि एसआइटी की जांच पर क्यों संदेह है। जबकि एसआईटी ने कहा था कि रिसॉर्ट के कमरे को बुलडोजर से ध्वस्त करने से पहले फोटोग्राफी कर ली गई थी।

मृतका के कमरे से भी एक बैग के अलावा कुछ नहीं मिला था। अंकिता की माता सोनी देवी व पिता बीरेंद्र सिंह भंडारी ने अपनी बेटी को न्याय दिलाने व दोषियों को फांसी की सजा दिए जाने को लेकर याचिका में प्रार्थना पत्र दिया था। जिसमें आरोप लगाया था कि एसआईटी इस मामले की जांच में लापरवाही कर रही है।

जरा इसे भी पढ़े

अंकिता भण्डारी हत्याकांड : आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र दायर
सीएम ने अंकिता भंडारी के परिजनों से की मुलाकात
अंकिता भंडारी के परिजनों से मिले पूर्व सीएम हरीश