Dehradun health department gears up for national games
देहरादून। Dehradun health department gears up for national games , 38वें राष्ट्रीय खेलों के लिए जनपद देहरादून के स्वास्थ्य विभाग ने कमर कस ली है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जनपद में समस्त खेल आयोजन स्थलों पर 32 मेडिकल टीमों का गठन किया गया है। महाराणा प्रताप खेल परिसर रायपुर में धनवन्तरि चिकित्सालय की स्थापना की गयी है। जिसमें 10 बेड की व्यवस्था की गयी है। परेड ग्राउण्ड स्पोर्टस कॉम्पलेक्स में 4 शैयायुक्त स्वास्थ्य केन्द्र की स्थापना की गयी है। दोनों केन्द्रों पर चिकित्सालय में हड्डी रोग विशेषज्ञ, फिजिशियन, फिजियोथैरेपिस्ट व अन्य पैरामेडिकल स्टाफ की तैनाती की गयी है।
खिलाड़ियों हेतु उनके निवास स्थलों एवं होटलों में 12 हेल्थ मोबाईल टीमों का गठन किया गया है। जिला कोरोनेशन चिकित्सालय में मेडिकल कंट्रोल रूम की स्थापना की गयी है। जिसमें 10 बेड की व्यवस्था की गयी है तथा विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती की है। यहा प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ0 वी एस चौहान को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। राजकीय दून मेडिकल कॉलेज देहरादून में 10 बेड रिजर्व किये गये हैं, विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती की गयी है। यहां डॉ0 नंदन सिंह बिष्ट को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
एम्स ऋषिकेश को राष्ट्रीय खेलों हेतु हायर रेफरल सेंटर बनाया गया है। यहां 10 बेड रिजर्व किये गये हैं। डॉ0 मधुर उनियाल को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। विभाग द्वारा राष्ट्रीय खेलों हेतु डेडीकेटेड 6 एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस, 9 बेसिक लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस तथा 10 विभागीय एंबुलेंस की तैनाती की गयी है। इसके अतिरिक्त हेली एबुलेंस सेवा की सुविधा भी उपलब्ध है। चिकित्सा सेवाओं को पुख्ता करने हेतु 20 विशेषज्ञ चिकित्सकों की व्यवस्था अन्य जनपदों से की गयी है।
जरा इसे भी पढ़े
तंबाकू उन्मूलन विषय पर गढ़वाल मंडल का दो दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न
भ्रमण के तीसरे दिन मानथात, क्वांसी और लाखामंडल पहुंचे सीएमओ डॉ संजय जैन
दूरस्थ स्वास्थ्य केंद्रों में पहुंचे सीएमओ देहरादून डॉ संजय जैन