पत्थर पर सिर टकराने से महिला श्रद्धालु की मौत

Death of women devotees
Death of women devotees
केदारनाथ के दर्शन कर लोट रही थी

देहरादून। Death of women devotees बीते 11 मई को केदारनाथ से दर्शन कर लौट रही 29 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई। महिला का नाम प्रमिला है, जो पंजाब नगर कोटला से केदारनाथ दर्शन करने आई थी।

इस दौरान महिला दर्शन कर लौट रही थी, तभी शाम करीब 6 बजे रामबाड़ा और लिनचोली के बीच पहाड़ी से गिरे पत्थर से महिला का सिर टकरा गया, जिससे उसकी मौत हो गई।

एसडीआएफ की टीम द्वारा महिला के शव को सोनप्रयाग लाया गया है। इसके अलावा पोस्ट लिनचोली दो श्रद्धालुओं को, जो चोटिल और चलने में असमर्थ थे, उनको एचडीआरफ की टीम द्वारा रेस्कयू कर रामबाड़ा तक पहुंचाया गया।

साथ ही एक बाबा जो घोड़े से गिरकर घायल हो गए थे, उन्हें लिनचोली में प्राथमिक इलाज देने के बाद कंडी के माध्यम से गौरीकुंड तक लाया गया।

वहीं एक अन्य महिला श्रद्धालु जो खराब मौसम में अपने परिवार से बिछड़ गई थी, उसे उसके परिवार तक पहुंचाया गया। फिलहाल, खराब मौसम और भारी बर्फबारी के कारण टीम अलर्ट जारी कर दिया गया है।

जरा इसे भी पढ़ें