Dead Body of Woman in hotel
देहरादून। Dead Body of Woman in hotel रविवार सुबह हरिद्वार के एक होटल में देहरादून की महिला का शव बरामद हुआ। सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पूरे मामले की छानबीन की जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार, जमना पैलेस के पास एक होटल में बीती रात एक महिला ने कमरा लिया था। रविवार सुबह कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो होटल कर्मचारियों ने पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने डुप्लीकेट चाबी से दरवाजा खुलवाया तो कमरे के अंदर महिला का शव बरामद हुआ। महिला की पहचान देहरादून के सालावाला निवासी अन्नू त्यागी (37) के रूप में हुई है।
बताया जा रहा है कि महिला ब्यूटी पार्लर का कार्य करती थी। होटल के कमरे से शराब की बोतल भी मिली है। ऐसे में पुलिस मानकर चल रही है कि ज्यादा शराब पीने और कुछ जहरीला पदार्थ खाने की वजह से मौत हुई है।
पुलिस की शुरुआती छानबीन में पता चला है कि महिला के लिए होटल में कमरा एक सिपाही ने बुक कराया था। ऐसा बताया गया कि देर रात तक सिपाही होटल में ही महिला के साथ मौजूद था। सिपाही से भी पूछताछ की जा रही है। पुलिस हर एंगल से मामले की छानबीन कर रही है।
जरा इसे भी पढ़ें
नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों को दिया गया प्रशिक्षण
राज्य स्तरीय वर्टिकल इंटरैक्शन कार्यशाला
घूस लेते यूपीसीएल के जेई को रंगे हाथ पकड़ा













