लापता छात्र का डेढ़ माह बाद गधेरे में मिला शव, घर में मचा कोहराम

Dead body of missing student found in ditch
छात्र की फाइल फोटो।

नैनीताल। Dead body of missing student found in ditch काठगोदाम क्षेत्र से स्कूल गया छात्र लापता होने के बाद आखिरकार डेढ़ महीने बाद उसकी लाश मिली है लाश मिलते परिवार में कोहराम मचा हुआ है। छात्र की लाश जंगल में एक गधेरे से बरामद हुई है। फिलहाल पुलिस ने छात्र के शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार पदमपुरी के पास रहने वाले सुभाष दुम्का का 15 वर्षीय बेटा भास्कर दुम्का काठगोदाम थाना क्षेत्र के जवाहर ज्योति स्थित शिवपुरी में अपने फूफा मोहन सनवाल के घर पर रह कर पढ़ाई करता था और आवास विकास स्थित हिमालय विघा मंदिर में 9वीं कक्षा का छात्र था।

भास्कर बीते 17 फरवरी की सुबह साढ़े 8 बजे घर से स्कूल के लिए गया था लेकिन वापस घर नहीं पहुंचा। काफी खोजढूंढ के बाद परिजनों ने स्कूल में मालूम किया तो जानकारी मिली की पैरेंट्स मीटिंग होने की वजह से उस दिन स्कूल में अवकाश था।

तब से भास्कर दुमका लापता था उसके परिजनों ने काठगोदाम पुलिस में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी इसके बाद पुलिस छात्र की तलाश में जुटी हुई थी। पुलिस ने शीतला मंदिर के पास जंगल में तलाशी ली तो उसका शव गधेेरे के पास बरामद कर लिया है।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है काठगोदाम थानाध्यक्ष विमल कुमार मिश्रा का कहना है कि छात्र के शरीर पर किसी तरह के चोट के निशान नहीं हैं लाश सड़ी गली अवस्था में बरामद हुई है पूरे मामले की जांच की जा रही है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा। इधर भास्कर की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

गैंगवार के बाद से फरार चल रहा 25 हजार का ईनामी बदमाश गिरफ्तार
खुलासा : प्रेमी ही निकला गुमशुदा युवती का हत्यारा
बाबा तरसेम सिंह हत्या मामला : हत्यारों की हो चुकी है पहचान, शीघ्र होगा खुलासा : डीजीपी