Dayitva Foundation honored 300 meritorious students
- भविष्य की राह दिखाने का किया सार्थक प्रयास
- प्रतियोगी परीक्षाओं, प्रवेश प्रक्रियाओं और करियर निर्माण की तकनीकों पर मिला गहन मार्गदर्शन
- छात्रों के लिए प्रेरणा, आत्मबल और करियर निर्माण की नई राह दिखाने वाला मंच बना ‘दायित्व फाउंडेशन’
देहरादून। Dayitva Foundation honored 300 meritorious students दायित्व फाउंडेशन की ओर से आयोजित चौथे प्रतिभा सम्मान समारोह में छात्रों को न केवल सम्मानित किया गया, बल्कि उन्हें भविष्य की राह दिखाने का सार्थक प्रयास भी किया गया। रविवार को माया देवी विश्वविद्यालय, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और तस्मिया ऑल इंडिया एजुकेशनल एंड सोशल वेलफेयर सोसाइटी के सहयोग से संस्कृति विभाग प्रेक्षागृह, देहरादून में यह कार्यक्रम अत्यंत भावनात्मक, प्रेरणादायी और गरिमामयी माहौल में संपन्न हुआ।
समारोह की अध्यक्षता हाजी मोहम्मद युसूफ, चेयरमैन, दायित्व फाउंडेशन ने की। उन्होंने मंच से छात्रों को कड़ी मेहनत, ईमानदारी और सेवा भावना के साथ देश और समाज के लिए कार्य करने की प्रेरणा दी।
मुख्य अतिथि डॉ. एस. फारूक, अध्यक्ष, तस्मिया ऑल इंडिया एजुकेशनल एंड सोशल वेलफेयर सोसाइटी रहे। उन्होंने अपने संबोधन में शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला और कहा कि गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षा आज के समय की अनिवार्यता है।

विशिष्ट अतिथि डॉ. नवाज देवबंदी, अंतरराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त शायर एवं पूर्व अध्यक्ष, उर्दू अकादमी उत्तर प्रदेश ने बालिका शिक्षा पर विशेष बल देते हुए कहा कि समाज में प्रगति लाने के लिए बालिकाओं को अधिक से अधिक शिक्षा के अवसर प्रदान करना आवश्यक है। कार्यक्रम का संचालन मोहम्मद शाहनज़र ने अत्यंत कुशलता और सरस भाषा में किया।
तीन सौ छात्रों को मिला मंच से सम्मान
इस आयोजन की विशेष उपलब्धि यह रही कि विभिन्न बोर्डों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 300 छात्रों को मंच पर बुलाकर सम्मानित किया गया। सम्मान मिलने से न केवल छात्रों के आत्मविश्वास में वृद्धि हुई, बल्कि उनके परिवारों को भी गर्व की अनुभूति हुई। इसके अतिरिक्त, प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल छात्रों को भी विशेष रूप से नवाज़ा गया।
करियर काउंसलिंग बनी छात्रों के भविष्य की दिशा
कार्यक्रम के दौरान आयोजित करियर काउंसलिंग सत्र छात्रों के लिए अत्यंत लाभदायक सिद्ध हुआ। इसमें विभिन्न प्रशासनिक सेवाओं, सेना, पुलिस और सिविल सेवाओं से जुड़े वरिष्ठ अधिकारियों ने छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं, प्रवेश प्रक्रियाओं और करियर निर्माण की तकनीकों पर गहन मार्गदर्शन प्रदान किया।
डॉ. तंजीम अली (पीसीएस) ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा की तैयारी और मानसिक रणनीति पर प्रकाश डाला। शाहजहां जावेद (पुलिस उपाधीक्षक, कार्मिक मुख्यालय) ने पुलिस सेवा में करियर की संभावनाओं पर विस्तार से चर्चा की। गुलफाम अहमद (पीसीएस, अपर निदेशक कोषागार) ने वित्तीय सेवाओं में अवसरों की जानकारी दी। मोहम्मद असलम (पीसीएस) ने उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की तैयारी में दिशा देने वाला मार्गदर्शन दिया।

आमिर नोशाद (आईएफएस)रू भारतीय विदेश सेवा में जाने की प्रक्रिया को सरल शब्दों में समझाया। आरए खान (निदेशक, प्रयाग आईएएस अकादमी) ने सिविल सेवा परीक्षा की रणनीति, स्मार्ट अध्ययन के टिप्स और मनोबल बनाए रखने के तरीके बताए। लेफ्टिनेंट कर्नल कादिर हुसैन ने भारतीय सेना में भर्ती की प्रक्रिया और देश सेवा की भावना पर प्रेरणादायक संबोधन दिया। फरमान इकबाल ने 12वीं के बाद विभिन्न शैक्षिक और व्यावसायिक विकल्पों पर विस्तार से जानकारी दी।
समारोह में इन अतिथियों ने दी उपस्थिति
इस अवसर पर अफजल खान, हाजी इकबाल, परवेज अंजुम, हारून रशीद, मास्टर अब्दुल सत्तार, एम. ए. खान, नदीम अथहर, एम. एम. सिद्दीकी, वसीम अहमद, तनवीर अली, मुस्तकीम हसन, मोहम्मद इकराम, डॉ. तौफीक अहमद, वली मोहम्मद, आरिफ खान, मोह. अनस, मोह. आकिल, मोह. यासीन, मोह. दानिश, फैजान अली, आई. ए. खान, मोह. कैफी, अहमद नवाज, अब्बास अली और इसरार अहमद सहित कई अन्य विशिष्टजन उपस्थित रहे।
एक ऐतिहासिक पहल बना यह आयोजन
कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र और स्मृति चिन्ह भेंट किए गए। मंच पर छाया उत्साह, जोश और उम्मीदों का वातावरण यह स्पष्ट कर रहा था कि दायित्व फाउंडेशन द्वारा आयोजित यह समारोह केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि छात्रों के भविष्य निर्माण की दिशा में उठाया गया एक ऐतिहासिक कदम था।
जरा इसे भी पढ़े
दायित्व फाउंडेशन ने किया मेधावी छात्रों को सम्मानित
पिछड़ेपन को दूर करने का एकमात्र रास्ता है शिक्षा : आरए खान