मुंबई । पाकिस्तान के सिनेमाघरों में भारतीय फिल्मों को दिखाने का मामला अभी पूरी तरह से क्लीयर नहीं हुआ है। जानकारी मिली है कि सिनेमाघरों के मालिकों के संगठन ने इंडियन फिल्मों के रिलीज पर लगी रोक को हटा दिया है, लेकिन पाक सरकार की ओर से अभी तक इस फैसले को हरी झंडी नहीं मिली है। इस वजह से अभी तक कोई फिल्म वहां रिलीज नहीं हो पाई है। सूत्र बता रहे हैं कि आमिर खान की फिल्म दंगल के रिलीज का इंतजार कर रहे पाकिस्तानी दर्शकों को अभी थोड़ा और इंतजार करना होगा।
कहा जा रहा है कि सरकार जल्दी ही इस बारे में कोई फैसला करेगी कि हिंदी फिल्मों को रिलीज की इजाजत दी जाए या नहीं। सितंबर में ऊरी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच रिश्तों में आई खटास के बाद जहां भारत में पाकिस्तानी कलाकारों के काम करने को लेकर बैन लगा था, वहीं पाकिस्तान के थिएटरों में हिंदी फिल्मों की रिलीज पर रोक लगा दी गई थी। दिलचस्प बात ये है कि सरकारी स्तर पर किसी देश ने कोई बैन नहीं लगाया है। उम्मीद की जा रही है कि जनवरी के दूसरे सप्ताह में पाकिस्तान के सिनेमाघरों में दंगल रिलीज हो जाएगी।