मशहूर गायक दलेर मेहंदी को मिली जेल की सजा

Daler Mehndi gets two-year jail sentence
Daler Mehndi gets two-year jail sentence

16 मार्च को मशहूर गायक दिलेर मेहंदी को मानव तस्करी यानी कबूतरबाजी के जुर्म में सजा सुनाई (Daler Mehndi gets two-year jail sentence) गई है। जैसे ही सजा सुनाई तुरंत पुलिस ने वैसे ही दिलेर को दबोच लिया और हथकड़ी पहना दी। ना ना ना ना ना रे ना रे ना… गाने वाले दलेर, आप अपने गाने के जरिए दूसरों को गलत काम करने को मना कर रहे हैं ,लेकिन अगर आप “इसकी टोपी उसके सर” यानी गलत काम ना करते तो आपको आज सजा ना मिलती।

दलेर मेहंदी ने 1995 में सबसे पहला गाना गाया और इस पगड़ी वाले जट्ट की आवाज ने ऐसी धूम मचाई कि कोई भी बिना भांगड़ा करे नहीं रह पाया।  एक वह भी दौर था जब शादियों, गाड़ियों, बाजारों  और टेपों में दिलेर के गानों का ही शोर था। दलेर ने कई गाने गाए जैसे – उफ-उफ मिर्ची,  तुनक-तुनक और कई सारे हिट पंजाबी गाने।

जरा इसे भी पढ़ें : बुरी नजर से बचाने के काम आ रही सनी लियोन की तस्वीर

लेकिन दलेर विवादों से भी घिरे रहे और कई बार कानूनी दांव पेच में भी फंसे रहे, जैसे- यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनने वाली फिल्म “झूम बराबर झूम” (जिसके मुख्य अभिनेता अमिताभ, अभिषेक, बॉबी देओल रहे) के टाइटल सॉन्ग लॉन्च होने पर दलेर ने फिल्म के डायरेक्टर प्रोड्यूसर और म्यूजिक डायरेक्टर शंकर -एहसान -लॉय पर केस कर दिया। इसके प्रोडूसर यशराज चोपड़ा, डायरेक्टर शाद अली थे।

“झूम बराबर झूम” का टाइटल सॉन्ग Daler Mehndi ने गया था

Daler Mehndi gets two-year jail sentence

मसला यह था कि “झूम बराबर झूम” का टाइटल सॉन्ग दलेर ने गया, लेकिन उसे शंकर महादेवन की आवाज में डब कर दिया गया था। मार्केट में एल्बम आने पर दलेर चौक गए, कि यह हुआ क्या है? शाद अली से उन्होंने मुलाकात की, तो शाद बोले कि अमिताभ ने आवाज बदलने को कहा।

जरा इसे भी पढ़ें : सुरों के बादशाह की शर्मनाक हरकत, नाबालिग को भी नहीं छोडा

इसके अलावा सन 2003 में दिलेर पर आफत आन पड़ी, जब बख्शीश सिंह यह बताते हुए उनके खिलाफ FIR दर्ज करवाई कि दलेर ने उनके पैसे ठगे हैं। बख्शीश ने बताया कि दलेर ने उन्हें विदेश ले जाने का वादा किया था ,लेकिन वह पैसे खा गए। इस मामले को कबूतरबाजी के नाम से जाना जाता है। दलेर पर कबूतर बाजी का केस चला, साथ ही यह बात भी सामने आई कि उन्होंने कितने ही लोगों से पैसे लिए हैं।

सूत्रों के मुताबिक सन 1998-99 में अपने भाई के साथ 10 लोगों को गैर कानूनी ढंग से विदेश ले गए। इसके चलते दलेर को फौरन गिरफ्तार कर लिया गया और जेल में  उन्हे यातनाएं झेलनी पड़ी। दलेर ने एक साक्षात्कार में बताया कि पुलिस वालों ने उनके साथ बहुत बदसलूकी की। पुलिस ने उनकी पेंट तक उतरवा दी थी और उन्हें दीवार के सामने खड़ा होकर के गाने को बोला गया था| उन पर यह भी इल्जाम लगाए गए कि दलेर पासपोर्टों को तबले में छुपा कर रखते थे।  मीडिया के सामने तबले खोलकर पासपोर्ट भी दिखाए गए। कैसा रहेगा उनका 2 साल का जेल का सफर (Daler Mehndi gets two-year jail sentence), वह तो आकर ही बताएंगे।

जरा इसे भी पढ़ें : आखिर क्यों फरहान अख्तर नहीं करना चाहते हैं “ DON 3“ का निर्देशन