भीड़ की गुंडागर्दी पर लोकसभा में हंगामा, जानिए क्या कहा लोकसभा अध्यक्ष ने

Sumitra mahajan

नई दिल्ली। लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने लोकसभा में भीड़ द्वारा पीट-पीटकर की जाने वाली हत्याओं के मामले पर धारा 193 के तहत चर्चा के दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच गर्मा गर्मी होने की आशंका को देखते हुए कहा कि वह आज किसी को नहीं रोकेंगे क्योंकि सदस्य खुद जनता के प्रति जवाबदेह है। गौरतलब है कि इससे पहले राज्यसभा से मायावती नाराज होकर अपना इस्तिफा दे चुकी हैं।
जरा इसे भी पढ़ें : सैनिकों में भाईचारे की मिसाल: मुस्लिम सैनिक के नमाज पढ़ने के दौरान हिंदू सिपाही देते हैं पहरा

सदन में इस विषय पर कांग्रेस के नेता मलिका अर्जुन खड़गे ने चर्चा शुरू की और उनकी कुछ बातें पर विपक्षी सत्तापक्ष के सदस्यों ने कड़ा विरोध किया जिससे सदन में हंगामे की स्थिति पैदा हो गई, इस पर अध्यक्षा ने कहा कि आप सब लोग जानते हैं कि यह गंभीर मसला है। मेरी भी परीक्षा की घड़ी है। मैं कोई नियंत्रण नहीं करूंगी।
जरा इसे भी पढ़ें : वंदे मातरम नहीं गाना कोई देशद्रोही नहीं हो सकता: भाजपा मंत्री

आज सबको अपने क्षेत्रों में जाना है, जनता को जवाब देना है। हम सब खुद को लिए जवाबदेह हैं। आप सबका भी नंबर आएगा और तब आप अपना विचार रख सकते हैं। लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने कहा कि यूं ही व्यक्तिगत नाम लेना संभव ठीक नहीं। हर कोई अपनी हद में रह कर बात करे।
जरा इसे भी पढ़ें : केरल में आरएसएस कार्यकर्ता की हत्या, भाजपा ने किया हड़ताल का आह्वान