कोरोना वैक्सीन लगवाने को उमड़ा हुजूम

Crowd gathered to get corona vaccine

Crowd gathered to get corona vaccine

मदरसा दार-ए-अरकम में लगा टीकाकरण शिविर
बैंक ऑफ इंडिया के आंचलिक प्रबंधक जय नारायन ने किया उद्धघाटन
राज्यसभा सांसद नरेश बंसल व प्रदेश प्रवक्ता विनय गोयल ने की शिरकत

देहरादून। Crowd gathered to get corona vaccine मदरसा दार-ए-अरकम आजाद कालोनी में आयोजित कोरोना वैक्सीनेशन शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने कोरोना से बचाव के लिये वैक्सीन लगवाई। वैक्सीनेशन शिविर का उद्धघाटन बैंक ऑफ इंडिया के आंचलिक प्रबंधक जय नारायन ने फीता काटकर किया।

उन्होने कहा कि वैक्सीन सुरक्षित है, कोविड-19 से बचाव के लिये जरूरी है। शिविर में बतौर मुख्य अथिति पहुंचे राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार कोरोना की रोकथाम के लिये कार्य कर रही है। सभी लोग इस माहमारी से बचाव को टीकाकरण करा रहें है।

Crowd gathered to get corona vaccine

वहीं, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता विनय गोयल ने कहा कि समाज में वैक्सीनेशन को लेकर जागरूकता आ रही है। मदरसा दार-ए-अरकम आजाद कालोनी में आयोजित किये गये कोरोना वैक्सीनेशन शिविर में 270 लोगों को वैक्सीन लगाने की व्यवस्था स्वास्थ्य विभाग की ओर से की गई थी|

मगर सुबह से ही बड़ी संख्या में लोगों ने शिविर में पहुंचना शुरू कर दिया। शिविर में 500 से अधिक लोग पहुंच गये, मगर वैक्सीन की डोज मात्र 270 ही थी, डोज बढ़ाने की व्यव्स्था न होने के कारण 300 से अधिक लोगों को वापस लोटना पड़ा।

इस मौके पर स्थानीय पार्षद रमेश कुमार मंगु, बैंक ऑफ इंडिया से फरमान इकबाल, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष मास्टर शकील, प्रदेश मंत्री हाजी सलीम अहमद, अब्दुल वहाब, गुलफाम शेख, मदरसे के प्रबंधक मास्टर अब्दुल सत्तार, सचिव मौहम्मद शाहनजर|

मौलाना अब्दुल वाजिद, कारी फरहान, हाफिज हामिद, हाफिज आबिद, नवेद अहमद, नर्सिंग स्टाफ में एएनएम रंजीता राणा, निर्माला बिष्ट, शिवानी नोटियाल, संधिया केंतुरा, निकहत परवीन, मास्टर आबिद, मास्टर मुस्तकीम, डॉ जमशेद उस्मानी व मौलाना सुहेल आदि मौजूद रहे।

जरा इसे भी पढ़े

मंथन के बाद कांग्रेसियों में जीत को लेकर बढ़ा उत्साह
सरकार के बड़े आर्थिक पैकेज से उत्तराखंड पर्यटन को मिलेगी गति : सतपाल महाराज
केन्द्र से 42 सड़कों व पुलों के लिए मिली स्वीकृति