लश्कर ने रची वैज्ञानिकों की हत्या की साजिश

laskar

बेंगलुरु,। आतंकवादी लश्कर-ए-तैयबा संगठन ने देश में बसे वैज्ञानिकों की हत्या करने की साजिश रची। साथ ही, शोध गतिविधियों में आतंकी दखल को लेकर साजिश रची है। इस सूचना का 28 दिसंबर, 2005 को आईआईएससी बेंगलुरु पर आतंकवादी हमले के सिलसिले में गिरफ्तार आतंकवादी हबीब मिया द्वारा खुलासा किया गया।

राज्य पुलिस के एटीएस विंग ने आतंकी को एसीएमएम कोर्ट में पेश किया था और अदालत ने आरोपी को 10 दिनों के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया था। आतंकी ने बताया कि वो 2002 में राष्ट्रीय संगठन में शामिल हुआ था। ऐसे में त्रिपुरा, बिहार और गुजरात में उसे प्रशिक्षित किया गया। उन्होंने एके-47 राइफल, बमों के निर्माण और आत्मघाती हमलों को संभालने में प्रशिक्षित किया।