मुस्लिम यूनिवर्सिटी के मामले में कांग्रेस का चेहरा बेनकाब हुआ : कैंथोला

Congress's face exposed in the case of Muslim University
भाजपा प्रवक्ता बिपिन कैंथोला।

Congress’s face exposed in the case of Muslim University

देहरादून। Congress’s face exposed in the case of Muslim University भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता बिपिन कैंथोला ने कहा कि मुस्लिम यूनिवर्सिटी के बयान पर अब कांग्रेस का चेहरा उत्तराखंड की जनता के सामने उस व्यक्ति को पार्टी से निष्कासित करने बाद बेनकाब हुआ है|

कैंथोला ने कहा कि कांग्रेस के तमाम नेता अपनी पार्टी के उस व्यक्ति के कथन पर भाजपा की आई टी सेल को झूठा ठहराने में लगे हुए थे। आज अपनी पार्टी से उस व्यक्ति पर निष्कासित करने की  कार्यवाही करके अपने ही मकड़जाल पर अब क्या बोलेंगे।

कैंथोला ने कहा कि इस कार्यवाही से कांग्रेस पार्टी के नेताओं का दोहरा चरित्र जनता के सामने आया है, उन्होंने कहा कि जब चुनाव चल रहे थे तब कांग्रेस के नेताओं ने कभी खुलकर इस बात पर न अपनी टिप्पणी की ना ही किसी भी बड़े नेता ने खुलकर विरोध किया क्योंकि हमेशा कांग्रेस ने तुष्टिकरण की राजनीति को बढ़ावा दिया है लेकिन उत्तराखंड की जनता ने कांग्रेस व कांग्रेस के नेताओं को मुंहतोड़ जबाब दे दिया है कि देवभूमि में दोहरा चरित्र नहीं चलेगा।

कैंथोला ने कहा आज कांग्रेस में जिस प्रकार से खींचतान चल रही है , एक दूसरे पर जमकर कांग्रेस के नेता टीका टिप्पणी कर रहे, लेकिन आज भी  मुस्लिम यूनिवर्सिटी के बयान वाले मामले पर कांग्रेस पार्टी व उसके नेता खुलकर अपनी पार्टी की इस विषय पर क्या विचार है, स्पष्ट विचार नही बता पा रहे है|

उन्होंने कहा कि यह देवभूमि है उत्तराखंड की जनता जब जब ऐसा कुछ भी दुस्साहसी कदम कोई भी नेता व पार्टी उठाएगी उसका मुहतोड़ जबाब जनता ऐसी प्रकार से देगी।

जरा इसे भी पढ़े

पहली महिला स्पीकर बनने पर ऋतु खंडूड़ी का हुआ स्वागत
उत्तराखंड की पवित्र धरती अध्यात्म के साथ ही शांति एवं ज्ञान की भूमि : राष्ट्रपति
दुपट्टे का फंदा बनाकर महिला ने की आत्महत्या