Congress MLA reached assembly with sugarcane
4 सालों से किसानों की उपेक्षा कर रही भाजपाः प्रीतम
सदन में काजी ने उठाया किसानों का मुद्दा
देहरादून। Congress MLA reached assembly with sugarcane उत्तराखण्ड विधानसभा में संख्या बल कम होने के बावजूद इस बार कांग्रेस प्रचंड बहुमत की सरकार पर भारी पड़ती नज़र आ रही है। सदन के अंदर नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस पहले के मुकाबले ज्यादा आक्रामक दिखाई दे रही है।
प्रदेश की भाजपाई हुकूमत डरती है,पुलिस को आगे करती है।@RahulGandhi @srinivasiyc@devendrayadvinc @DipikaPS#Vidhansabha_Gherav pic.twitter.com/xKlJslpEHR
— Uttarakhand Congress (@INCUttarakhand) August 27, 2021
उपनेता करना मेहरा का भी नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह को पूरा साथ मिल रहा है। हर दिन कांग्रेसी विधायक अपने विरोध के तरीकों से आम जनता का ध्यान खींचने के साथ ही सदन में मुद्दों कप जोरदार तरीके से उठाया जा रहा है। प्रश्नकाल हो या फिर नियम 58 के तहत उठ रहे मुद्दे, विपक्ष पूरी तरह एकजुट होकर सरकार को घेर रहा है। कई बार मंत्री जबाव देने में खुद को असहज पा रहे हैं।
गुरुवार को जहां कांग्रेसी विधायकों ने महंगाई के खिलाफ साईकिल रैली निकाली थी, तो वहीं, शुक्रवार को गन्ना किसानों के हितों की मांग को देखते हुए गन्ने का समर्थन मूल्य बढ़ाने की मांग को लेकर ट्रैक्टर-रैली पर गन्ना लाद कर विधानसभा पहुंचे।
कृषि कानूनों के खिलाफ, गन्ना के समर्थन मूल्य और पहाड़ की फ़सलो के समर्थन मूल्य बढ़ाने की मांग को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन सड़क से लेकर सदन तक में जारी है। इसी कड़ी में नेता प्रीतम सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस विधायक ट्रैक्टर चलाकर विधानसभा भवन पहुंचे।
कई मांगों को लेकर कांग्रेस विधायकों ने ट्रैक्टर रैली निकाली
इस दौरान नेता प्रतिपक्ष सहित कांग्रेस के तमाम विधायक ट्रैक्टर पर गन्ना हाथ में लिए नारेबाजी करते हुए विधानसभा पहुंचे। इसके बाद विधानसभा भवन में भी सरकार की नीतियों के खिलाफ नारेबाजी कर सरकार का ध्यान आकृष्ट किया। गन्ना समर्थन मूल्य समेत कई मांगों को लेकर कांग्रेस विधायकों ने ट्रैक्टर रैली निकाली।
इससे पहले बीते रोज सत्र के दौरान कांग्रेस विधायक साइकिलों से विधानसभा पहुंचे थे और उन्होंने पेट्रोल-डीजल के साथ ही रसोई गैस की कीमतों में बढोतरी को लेकर सरकार के खिलाफ हल्ला बोला था। कांग्रेस इस विधानसभा सत्र में किसी भी हाल में सरकार को घेरने का मौका नहीं छोड़ना चाहती है।
नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने कहा राज्य सरकार ने पिछले 4 सालों में गन्ना किसानों की उपेक्षा की है जो अभी तक जारी है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा केंद्र सरकार ने जिस तरीके से किसानों के खिलाफ तीन कानून बनाए हैं उसको जब तक रद्द नहीं किया जाता तब तक कांग्रेस किसानो की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन जारी रहेंगे।
ट्रैक्टर-रैली में नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह, उपनेता प्रतिपक्ष करन मेहरा, विधायक जसपुर आदेश सिंह चौहान, विधायक केदारनाथ मनोज रावत, विधायक धारचूला हरीश धामी, मंगलोर विधायक काजी निजामुद्दीन, विधायक भगवानपुर ममता राकेश, विधायक पिरान कलियर हाजी फुरकान अहमद, महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा व परवादून अध्यक्ष गौरव चौधरी आदि उपस्थित रहे।
जरा इसे भी पढ़े
जोगिन्दर सिंह पुंडीर भाजपा किसान मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में शामिल
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने की महत्वपूर्ण घोषणाएं
फटाफट निपटा लें सभी जरूरी काम, चार दिन बंद रहेंगे बैंक