Congress government will form youth and mother power
मलिन बस्तियों को मिलेगा मालिकाना हक
वादे पूरे नहीं कर पाई भाजपा
देहरादून| Congress government will form youth and mother power प्रदेश के युवा एवं मातृशक्ति ने इस बार ठान लिया है कि प्रदेश में इस बार कांग्रेस की ही सरकार बनेगी। प्रदेश में कांग्रेस की लहर है, सरकार बनने पर मलीन बस्तियों को उनका मालिकाना हक मिलेगा।
कैंट विधानसभा क्षेत्र के गाँधीग्राम में जनसंपर्क के बाद उमड़े जनसैलाब को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि राज्य में भाजपा के कुशासन के खिलाफ लोगों में बहुत आक्रोश है। 2017 में चुनाव के दौरान किये गए वादों को भाजपा सरकार ने पूरा नही किया है।
श्री धस्माना ने कहा कि भाजपा के शासनकाल में महंगाई ने लोगों की कमर तोड़ कर रख दी है। दलहन तिलहन और सब्जियां आम आदमी की पहुँच से कोसों दूर हो गयी है और रही सही कसर रसोई गैस के बढ़ते हुए दामों ने कर दिये है।
धस्माना ने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ धर्मयुद्ध का ऐलान करने वाली डबल इंजन भाजपा सरकार ने लोकायुक्त जैसे अहम बिल को अपने शासनकाल के अंतिम सत्र तक भी कानून बनने नही दिया। पूरे 5 साल भाजपा सरकार आकंठ भ्रष्टाचार में डूबी रही।
अस्पताल के उच्चीकरण का मामला जस का तस
उन्होंने कहा कि हद तो तब हो गई जब हरिद्वार में आरटीपीसीआर घोटाला कर सनातन धर्म के पर्व महाकुम्भ को भी बदनाम कर दिया। धस्माना ने कहा कि कई सालों तक कैंट क्षेत्र का भाजपा के एक ही नेता प्रतिनिधित्व करते रहें परन्तु मलीन बस्तियों का मुद्दा, छोटी बिंदाल में बाढ़ और प्रेमनगर के अस्पताल के उच्चीकरण का मामला जस का तस पड़ा हुआ है।
इस बार के चुनाव में कैंट क्षेत्रवासियों ने परिवर्तन का मन बना लिया है। जनसभा के दौरान राज्य आंदोलनकारी महिलाओं ने श्री धस्माना को अपना आशीर्वाद देते हुये कहा कि कैंट की मातृशक्ति अब आपके साथ है और हमारा श्री धस्माना को पूर्णतय समर्थन है।
राज्य आंदोलनकारी महिलाओं में पार्वती डोभाल, श्रीमती लक्ष्मी सकलानी, श्रीमती पीताम्बरी राणा कोटि, इंदु कंडवाल, प्रिया ठाकुर आदि शामिल थी। इस दौरान रोडवेज कर्मचारी परिषद के पूर्व महासचिव रामप्रसाद रतूड़ी व ओएनजीसी कॉन्ट्रैक्ट कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष संदीप रमोला, नितिन डोभाल, राधा गुप्ता, शिवम ध्यानी, उस्मान, अजय क्षेत्री आदि के साथ सेकड़ो लोगों ने अपना समर्थन व्यक्त किया।
जरा इसे भी पढ़े
कैंट सीट से कांग्रेस प्रत्याशी सूर्यकांत धस्माना ने किया नामांकन
हरीश रावत ने किया नामांकन दाखिल
अमित शाह ने भाजपा प्रत्याशियों के लिए किया डोर-टू-डोर कैंपेन