कांग्रेस पार्षद दल की बैठक में हुआ नेता प्रतिपक्ष समेत विभिन्न मुद्दों पर मंथन

Congress councilor meeting
कांग्रेस पार्षद दल की बैठक को संबोधित करते प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह।

Congress councilor meeting

देहरादून। Congress councilor meeting नगर निगम देहरादून के पार्षद दल की बैठक प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह की उपस्थिति में महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।

बैठक में 9 जनवरी से नगर निगम बोर्ड की बैठक में कांग्रेस पार्षद दल द्वारा उठाये जाने वाले जनहित से सम्बन्धित मुद्दों पर चर्चा हुई। उपरोक्त जानकारी देते हुए महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा ने बताया कि बैठक में नगर निगम की विभिन्न समितियों के लिए कांग्रेस पार्षदों को नामित किये जाने तथा नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष के पद पर विचार-विमर्श हुआ।

बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने सभी पार्षदों को सदन में एकजुटता से अपनी बात रखने तथा जनता से जुडे मुद्दों को प्रमुखता से उठाने पर जोर दिया।

कांग्रेस पार्टी मजदूर वर्ग की हितैषी

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी गरीब, मजदूर वर्ग की हितैषी है तथा सदैव आम आदमी की बुनियादी सुविधाओं की लडाई लडती आ रही है हमें सभी को साथ लेकर चलना है। बैठक में सभी उपस्थित लोगों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये।

बैठक में पूर्व विधायक राजकुमार, प्रभुलाल बहुगुणा, पार्शद सुमेन्द्र बोरा, सागर लाम्बा, अनिल क्षेत्री, उर्मिला, रमेश बुटोला, देविका रानी, डाॅ0 विजेन्द्र पाल, अर्जुन सोनकर, सविता सोनकर, नीनू सहगल, मीना बिष्ट, निखिल कुमार, कोमल बोरा, सुमित्रा ध्यानी, संगीता गुप्ता, प्रवेश त्यागी, इलियास अंसारी, महेन्द्र सिंह रावत, हुकम सिंह गडिया, अमित भण्डारी, रीता रानी, इत्तात खान, आयुष गुप्ता, मुक्कीम अहमद, रमेश कुमार, राजेश परमार, अर्चना कपूर, मामचन्द वर्मा, मनीष कुमार, हरिप्रसाद भट्ट, उषा मल्ला, मोहन गुरूंग, सचिन थापा शामिल थे।

जरा इसे भी पढ़ें

अब 28 फरवरी को होगी स्टिंग मामले में सुनवाई
उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल और इंटर का परीक्षा कार्यक्रम घोषित
राजकीय मेडिकल कॉलेज में फूड कमेटी का गठन