Food committee constituted in government medical college
देहरादून। Food committee constituted in government medical college राजकीय मेडिकल कॉलेज प्रशासन एक फूड कमेटी गठित करने जा रहा है| जो कि मेडिकल कॉलेज से संबद्ध बेस अस्पताल में मरीजों और यहां के हॉस्टलों में परोसे जाने वाले भोजन की गुणवत्ता परखने का कार्य करेगी।
यह चार सदस्यीय कमेटी हर महीने मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य को भोजन के संबंध में अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। साथ ही भोजन की गुणवत्ता मानकों के अनुरूप न होने पर संबंधित फर्म के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
वहीं, बेस अस्पताल में आने वाले मरीज भोजन की गुणवत्ता को लेकर कई बार प्रशासन से शिकायत करते रहे हैं। जिसे देखते हुए मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने एक फूड कमेटी गठन करने का निर्णय लिया है। जिसका काम भोजन की गुणवत्ता को परखना होगा और इसकी रिपोर्ट हर महीने की प्राचार्य को सौंपी जाएगी।
कॉलेज के प्राचार्य प्रो. सीएम रावत ने बताया कि चार सदस्यीय फूड कमेटी में कम्युनिटी मेडिसिन, जरनल मेडिसिन, माइक्रोबायोलॉजी और वरिष्ठ नर्सिंग कर्मचारियों को शामिल किया गया है। यह कमेटी मरीजों के डाइट चार्ट के अलावा भोजन की गुणवत्ता की जांच करेगी।
जरा इसे भी पढ़ें
महिला की हत्या कर अधजला शव फेंका
मौसम का बदला मिजाज , मसूरी में हुआ साल का पहला हिमपात
आईआईटी के छात्र ने किया जहरीले पदार्थ का सेवन













