मुंबई। कल चैम्पीयन ट्रॉफी के फाइनल में भारत को हराने के बाद भारतीय खिलाड़ी भी पाकिस्तानी खिलाड़ियों के दीवाने हो गए।
मीडिया के अनुसार चैम्पीयन ट्राफी के फाइनल में भारत को हराकर पाकिस्तान चैम्पीयन बना जिसके बाद भारतीय अभिनेता भी पाकिस्तानी खिलाड़ियों की प्रशंसा में पीछे नहीं हटे और परिभाषाओं पर मानचित्रण कर डाला।
a
बॉलीवुड अभिनेता रणबीर सिंह ने शोसल साइट ट्यूटर पर पाकिस्तान के जीत पर मुबारकबाद देते हुए कहा कि पाकिस्तान ने बेहतरीन अंदाज में फाइनल खेला जब कि कुछ सर्वश्रेष्ठ टीमों ने फाइनल हारा जिसमें भारत भी शामिल है।
Congratulations to the Pakistan team on winning the Champions Trophy. The better team on the day. Chin up team India, we still #BleedBlue
— Abhishek Bachchan (@juniorbachchan) June 18, 2017
बॉलीवुड के छोटे बिग बी अभिषेक बच्चन ने भी पाकिस्तानी टीम के प्रदर्शन को खूब सराहा और कहा कि आज पाकिस्तान की टीम बहुत अच्छा खेली थी।
Congratulations Pakistan!!!! ?❤️ you brought your best game to the Finals!!All rounded brilliance no doubt!!!?? A blessed Ramadan indeed!!??
— sushmita sen (@thesushmitasen) June 18, 2017
दूसरी ओर अभिनेत्री सुष्मिता सेन ने भी पाकिस्तानी खिलाड़ियों की सराहना की और कहा कि फाइनल में पाकिस्तान ने बेहतरीन खेल और यह वास्तव में रहमतों से भरा रमजान है।
Congratulations Team Pakistan. Undoubtedly, the better side today in all departments.
— Farhan Akhtar (@FarOutAkhtar) June 18, 2017
फरहान अख्तर ने पाकिस्तानी राष्ट्रीय टीम को बधाई दी और कहा कि आज बेशक पाकिस्तान ने हर क्षेत्र में बेहतर खेला।
Congratulations Team Pakistan ??- Great Game & a fabulous comeback in the tournament. #ChampionsTrophyFinal
— Riteish Deshmukh (@Riteishd) June 18, 2017
बॉलीवुड कॉमेडी अभिनेता रितेश देशमुख ने भी पाकिस्तान के खेल के अन्दाज को सहराते हुए कहा कि पाकिस्तान ने टूर्नामेंट में बेहतरीन अंदाज से कम बैक किया है।
Congratulations Pakistan played superbly deserved to win. Enjoy the celebrations. #indvspakfinal #ChampionsTrophy17 #champions
— arjun rampal (@rampalarjun) June 18, 2017
अभिनेता अर्जन रामपाल का कहना था कि पाकिस्तानी टीम के बेहतरीन खेल पर जीत की बधाई जो आज इस जीत के हकदार भी थे।
In sports there is always a winner and loser. Today pakistan was the better team well played. I am sure india will come back much stronger.
— Varun Dhawan (@Varun_dvn) June 18, 2017
अभिनेता वरूण धवन ने कहा कि खेल में हार-जीत तो होती है लेकिन पाकिस्तान ने आज बेहतर खेला जबकि उम्मीद है कि भारत एक बार फिर कम बैक करेगा।
जरा इसे भी पढ़ें : विराट कोहली के हमशक्ल का वीडियो वायरल
जरा इसे भी पढ़ें : जानिए विराट के लिए कौन है भाग्यशाली
जरा इसे भी पढ़ें : राम गोपाल वर्मा ने सानिया की अनुचित तस्वीर शेयर, मचा बवाल