अखिल भारतीय एलआईसी. खेलों का समापन

Completion of All India LIC Games
Completion of All India LIC Games

देहरादून। अखिल भारतीय एल.आई.सी. खेल 2018-19 का विधिवत् समापन मुख्य अतिथि हेमन्त भार्गव, प्रबन्ध निदेशक भारतीय जीवन बीमा निगम केन्द्रीय कार्यालय मुम्बई द्वारा अपराहन 3,30 महाराणा प्रताप स्पोर्टस कालेज रायपुर देहरादून के विशाल प्रागंण में किया गया ।

समापन समारोह में मुख्य अतिथि का भव्य स्वागत किरन सहदेव कार्यकारी निदेशक, मानवसंसाधन एवं एन0 पी0 सिन्हा, क्षेत्रीय प्रबन्धक द्वारा किया गया । सभी खिलाडियों ने पंक्तियों में खडे होकर अपने-अपने क्षेत्रों के ध्वज के साथ स्टेडियम मे मार्चपास्ट कर मुख्य अतिथि को सलामी दी।

मुख्य अतिथि हेमन्त भार्गव, प्रबन्ध निदेशक द्वारा एलआईसी गेम्स 2018-19 के विभिन्न खेलों के विजेताओं को पदक प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया साथ ही प्रतियोगिता में व्यक्तिगत चैम्पियन ट्रॉफी, एवं टीम चैम्पियन ट्रॉफी के साथ अन्य ट्रॉफी वितरित की ।

एनपी सिन्हा क्षेत्रीय प्रबन्धक द्वारा समापन समारोह के स्वागत भाषण में केन्द्रीय कार्यालय से आए वरिष्ठ अधिकारियों एव देशभर से आए समस्त खिलाडियों को धन्यवाद देते हुए पहली बार एलआईसी के उत्तर मध्य क्षेत्र में खेलों के सफल आयोजन को ऐतिहासिक उपलब्धी बताया ।

जरा यह भी पढ़े