सीएम ने पुष्पचक्र अर्पित कर शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि दी

CM pays tribute to martyr soldiers
शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करते सीएम।

CM pays tribute to martyr soldiers

देहरादून। CM pays tribute to martyr soldiers मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चीड़बाग देहरादून स्थित शौर्य स्थल में पुष्पचक्र अर्पित कर शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि देश की रक्षा के लिए हमारे इन शहीद जवानों ने अपना सर्वस्व न्यौछावर किया।

युवाओं को हमारे इन जवानों से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ना होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सैन्यधाम को उत्तराखंड का पांचवें धाम की संज्ञा दी है। उत्तराखंड के शहीद सैनिकों की स्मृतियों को संजोने के लिए देहरादून में भव्य सैन्यधाम बनाया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि सितम्बर में पूरे प्रदेश में सैनिक सम्मान यात्रा निकाली। इस अवसर पर सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी, पूर्व राज्यसभा सांसद तरुण विजय भी मौजूद थे।

जरा इसे भी पढ़े

आयुष्मान व गोल्डन कार्ड की दिक्कतें दूर होंगी : डा. धन सिंह
नैनीताल में हुई थी दिलीप कुमार की यादगार फिल्म मधुमती की शूटिंग
सीएम धामी ने सचिवालय के विभिन्न अनुभागों का निरीक्षण किया