सीएम ने गोल्ज्यू संदेश यात्रा के समापन कार्यक्रम में प्रतिभाग किया

CM participated in the concluding program of Goljue Sandesh Yatra
गोल्ज्यू मंदिर में पूजा-अर्चना करते सीएम।

CM participated in the concluding program of Goljue Sandesh Yatra

नैनीताल। CM participated in the concluding program of Goljue Sandesh Yatra मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घोड़ाखाल (नैनीताल) में आयोजित गोल्ज्यू संदेश यात्रा के समापन कार्यक्रम मे प्रतिभाग किया। उन्होंने पूजा अर्चना करते हुए गोल्य्यू महाराज से प्रदेशवासियों की खुशहाली के लिए प्रार्थना की।

मुख्यमंत्री श्री धामी ने गोल्ज्यू महाराज मंदिर में प्रार्थना की और भक्तों के साथ प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया, विधायक भीमताल राम सिंह कैड़ा, सरिता आर्य, कुमाऊं  डीआईजी नीलेश आनंद भरणे|

जिलाधिकारी  सिह गर्ब्याल ,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट, भाजपा के जिला अध्यक्ष प्रदीप बिष्ट,गोल्ज्यू मंदिर हीरानगर के संस्था अध्यक्ष गणेश मार्ताेलिया, सचिव विजय भट्ट पूर्व पालिका अध्यक्ष मुकेश जोशी, नैनीताल यात्रा संयोजक नीरज जोशी, समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु और जनसामान्य उपस्थित थे।

जरा इसे भी पढ़े

अलकनंदा और भागीरथी की आड़ में धूल झोंक रहे दोनों मुख्यमंत्री : करण महारा
चारधाम यात्रा का हुआ औपचारिक शुभारंभ
अपने षड्यंत्रकारियों के खिलाफ गोल्ज्यू दरबार में अर्जी लगाएं हरदा : चौहान