सीएम धामी ने अपनी मां संग किए टपकेश्वर महादेव के दर्शन

CM Dhami visited Tapkeshwar Mahadev with his mother
टपकेश्वर महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना करते सीएम धामी।

CM Dhami visited Tapkeshwar Mahadev with his mother

देहरादून। CM Dhami visited Tapkeshwar Mahadev with his mother प्रदेश में चुनावी बिगुल फुंक चुका है, तमाम पार्टियां जीत का दम भर रही हैं। वहीं सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को टपकेश्वर महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना की। इस दौरान सीएम धामी की मां भी मौजूद रही। वहीं सीएम धामी ने मंदिर में पूजा कर प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि की कामना की।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह ने ट्वीट कर लिखा कि आज अपनी माताजी के साथ देहरादून स्थित टपकेश्वर महादेव मंदिर में भगवान शिव का जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना कीं। इस दौरान मैंने भगवान शिव से समस्त प्रदेशवासियों के सुख, स्वास्थ्य एवं समृद्धि के लिए प्रार्थना की।

सूबे में सियासी हलचल तेज है। हालांकि, बीजेपी के लिए उत्तराखंड चुनाव सबसे ज्यादा चुनौती पूर्ण बना हुआ है, क्योंकि यहां दो दशक से हर पांच साल पर सत्ता बदलने की रवायत चली आ रही है।

ऐसे में कांग्रेस पूरी उम्मीद कर रही है कि वह सत्ता में वापस आएगी। लेकिन बीजेपी भी पुरजोर ढंग से चुनावी गणित बैठाने में लगी हुई है। प्रदेश की 70 विधानसभा सीटों पर 14 फरवरी को मतदान किया जाएगा। 10 मार्च को वोटों की काउंटिंग की जाएगी।

जरा इसे भी पढ़े

भाजपा 21 जनवरी से पहले प्रत्याशियों का ऐलान कर देगी
मनीष सिसोदिया 10 जनवरी को करेंगे वर्चुअली नवपरिवर्तन संवाद की शुरुआत
उत्तराखंड में रविवार को भी जारी रही बारिश व बर्फबारी