सीएम धामी ने स्वदेशी उत्पादों को बढावा देने पर दिया जोर

CM Dhami stressed on promoting indigenous products

देहरादून। CM Dhami stressed on promoting indigenous products मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सहस्त्रधारा फ्रॉसिग बाजार में भ्रमण कर दुकानदारों व स्थानीय लोगों को स्वदेशी उत्पादों को बढावा देने पर जोर दिया। गुरूवार को यहां मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून स्थित सहस्त्रधारा क्रॉसिंग बाजार का भ्रमण किया।

इस दौरान उन्होंने दुकानदारों एवं स्थानीय लोगों से मुलाकात कर स्वदेशी उत्पादों के उपयोग को बढ़ावा देने और आत्मनिर्भर भारत की दिशा में राज्य की भूमिका पर बल दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वदेशी वस्तुओं को अपनाना न केवल हमारी परंपराओं और स्थानीय उघोगों को मजबूत करता है बल्कि युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर भी उपलब्ध कराता है।

मुख्यमंत्री ने दुकानदारों से साफकृसफाई, ग्राहक सुविधा और बाजार व्यवस्थापन पर भी विशेष ध्यान देने की अपील की। उन्होंने कहा कि सरकार लगातार छोटे व्यापारियों के हितों की रक्षा हेतु प्रयासरत है तथा व्यापारिक गतिविधियों के लिए अनुकूल वातावरण सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी और विधायक उमेश शर्मा काऊ भी मौजूद थे।

मुख्यमंत्री ने आदि कैलाश अल्ट्रा मैराथन प्रोमो रन का फ्लैग ऑफ किया
मुख्यमंत्री धामी ने किया स्वच्छ उत्सव-2025 कार्यक्रम का शुभारंभ
मुख्यमंत्री धामी ने किया दून अस्पताल का निरीक्षण, ली व्यवस्थाओं की जानकारी