CM Dhami inspected Uttarakhand Niwas in New Delhi
- पहाड़ी शैली में निर्मित हो रहा उत्तराखण्ड निवास
- मुख्यमंत्री ने माह जुलाई तक उत्तराखण्ड निवास तैयार करने के दिए निर्देश
- मुख्यमंत्री ने चारधाम यात्रा मार्ग में राज्य अतिथि गृह बनाने के भी दिए निर्देश
देहरादून। CM Dhami inspected Uttarakhand Niwas in New Delhi मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली में निर्माणाधीन ‘उत्तराखण्ड निवास’ का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने कार्यदायी संस्था को निर्देशित करते हुए कहा कि कार्य की गुणवत्ता को बनाए रखते हुए माह जुलाई तक कार्य को पूर्ण किया जाए। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने चारधाम यात्रा मार्ग में राज्य अतिथि गृह बनाने के भी निर्देश दिए। उल्लेखनीय है कि उत्तराखण्ड निवास में पहाड़ी शैली की झलक देखने को मिलेगी।
नई दिल्ली स्थित "उत्तराखण्ड निवास" के निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण किया। इस दौरान कार्यदायी संस्था को निर्माण कार्य में तेजी लाने और तय सीमा पर कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर श्रमिकों से भी भेंट कर उन्हे प्रोत्साहित किया। निर्माण कार्य पूरा होने के बाद राष्ट्रीय… pic.twitter.com/KbR9DfKNOq
— Pushkar Singh Dhami (Modi Ka Parivar) (@pushkardhami) June 8, 2024
मुख्यमंत्री ने निरीक्षण के दौरान उत्तराखण्ड निवास के निर्माण कार्य में लगे श्रमिकों से बातचीत भी की। निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री के साथ सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी, स्थानिक आयुक्त अजय मिश्रा, विशेष कार्याधिकारी रंजन मिश्रा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
जरा इसे भी पढ़े
मुख्यमंत्री ने की चारधाम यात्रा व्यवस्थाओं की समीक्षा
मुख्यमंत्री धामी ने बदरीनाथ यात्रा व्यवस्थाओं का किया स्थलीय निरीक्षण
मुख्यमंत्री ने किया 122 योजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण