CM Dhami flagged off the Swadeshi Sankalp Run
देहरादून। CM Dhami flagged off the Swadeshi Sankalp Run राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज गांधी पार्क देहरादून में स्वदेशी संकल्प दौड़ का शुभारंभ किया। इस अवसर मुख्यमंत्री ने स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनको नमन किया। इस दौरान स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने वाली संस्थाओं को भी सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी का उठो, जागो और लक्ष्य की प्राप्ति तक रुको मत का संदेश देश की मजबूत नींव के लिए युवाओं को हमेशा प्रेरित करता रहेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत विकसित राष्ट्र के संकल्प की ओर अग्रसर है तथा वर्ष 2047 तक भारत को विकसित बनाने में युवाओं की भूमिका निर्णायक होगी।
‘वोकल फॉर लोकल’ और ‘स्वदेशी’ का संदेश केवल आर्थिक आत्मनिर्भरता का नहीं, बल्कि भारतीय संस्कृति, परंपरा और उद्यमिता को सशक्त करने का संकल्प भी है। इस अवसर पर माननीय प्रदेश महामंत्री (संगठन) श्री @ajaeybjp जी, माननीय विधायक श्री @KhajanDassBJP जी, प्रदेश महामंत्री श्री… pic.twitter.com/3eKUzKR1jS
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) January 12, 2026
मुख्यमंत्री ने वोकल फॉर लोकल के संदेश को जन आंदोलन बनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि स्टार्टअप, मेक इन इंडिया, स्किल इंडिया जैसे अभियान सबको मिलकर आगे बढ़ाने होंगे। मुख्यमंत्री ने युवाओं से नशे से दूर रहने, अनुशासन अपनाने, शिक्षा-कौशल विकास पर जोर देने तथा राष्ट्र कर्तव्यों का पालन करने का विशेष आह्वान किया।
इस अवसर पर विधायक खजान दास, मेयर देहरादून सौरभ थपलियाल, भाजपा के संगठन मंत्री अजेय कुमार पार्टी पदाधिकारी एवं भाजपा युवा मोर्चा के पदाधिकारी मौजूद थे।
जरा इसे भी पढ़े
राज्य सरकार बेटियों की सुरक्षा, सम्मान और न्याय के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध : सीएम धामी
सीएम धामी ने 112 नई बसों को दिखाई हरी झंडी
सीएम धामी ने 215 उपनिरीक्षकों को सौंपे नियुक्ति पत्र











