CM and Governor congratulate Eid-ul-Fitr
देहरादून। CM and Governor congratulate Eid-ul-Fitr मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत एवं राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने प्रदेशवासियों को ईद-उल-फितर की मुबारकबाद दी है। ईद के अवसर पर जारी अपने संदेश में मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि रमजान के पवित्र महीने के अंत में आने वाला यह पर्व सामाजिक सौहार्द का प्रतीक है।
यह त्यौहार लोगों में आपसी भाईचारे तथा पारस्परिक सौहार्द की भावना को मजबूत करता है। उन्होंने कहा कि हमारे सभी धर्म हमें शांति, सदभावना और भाईचारे की शिक्षा देते हैं।
राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने ‘ईद-उल-फितर’ के मुबारक मौके पर राज्य के सभी नागरिकों विशेषकर मुस्लिम समुदाय को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ दी हैं।
त्यौहार की पूर्व संध्या पर प्रेषित अपने संदेश में राज्यपाल ने कहा कि हमारे देश में विभिन्न धर्म और समुदायों में मनाये जाने वाले त्यौहार हमें आपस में मिलजुल कर एक दूसरे की खुशियों को बांटने का अवसर प्रदान करते हैं।
‘ईद-उल-फितर’ का त्यौहार भी हम सबको प्यार-मुहब्बत, आपसी भाई-चारे तथा मदद की भावना का संदेश देता है। मुझे विश्वास है कि यह पर्व समाज में अमन-चैन और सौहार्दपूर्ण वातावरण का निर्माण कर समाज में समरसता और भाई-चारे की भावना को और मजबूत करेगा।