Cloud burst in Gairsain
देहरादून। Cloud burst in Gairsain प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में बादल कहर बरपा रहे हैं। मंगलवार तड़के उत्तराखंड के गैरसैंण में बादल फटा गया। जिससे भारी मात्रा में मलबा नीचे स्थित गांव में आ गया।
गैरसैंण तहसील के पत्थरकटा गांव में आज तड़के चाड़ गधेरे(बरसाती नासा) में बादल फटने से चार गोशाला मलबे में दब गई हैं। सम्पर्क पुलिया व प्राथमिक विद्यालय का किचन तथा फरस्वाण गांव की पेयजल लाइन बह गई है। कुछ आवासीय मकानों में मलबा भर गया है।
जानकारी के मुताबिक सोमवार को दिनभर और मंगलवार रात को भारी बारिश के कारण पत्थरकटा गांव में मंगलवार सुबह चार बजे चार गोशाला मलबे में दब गईं।
गैरसैंण के रजिस्ट्रार कानूनगो राकेश पल्लव ने बताया कि प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है और वहां बादल फटा है। जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है।
IAS /PCS का काॅम्पटिशन जल्दबाजी का नही : Sushil kumar singh
जरा इसे भी पढ़ें
स्कूल वैन खाई में गिरी, नौ बच्चों की मौत, नौ घायल
एक और गुलदार के शावक का शव मिला, वन विभाग के छूटे पसीने
पांच दिन में आठ लोगों ने दी जान