आयुक्त खाद्य, नागरिक आपूर्ति के कार्यालय का मुख्यमंत्री ने किया लोकार्पण

Chief Minister inaugurates office of civil supplies
आयुक्त खाद्य, नागरिक आपूर्ति के कार्यालय का लोकार्पण करते सीएम।
Chief Minister inaugurates office of civil supplies

देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने शुक्रवार को रिंग रोड देहरादून स्थित आयुक्त खाद्य , नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के नवनिर्मित कार्यालय का विधिवत लोकापर्ण किया। खाद्य विभाग को नवनिर्मित खाद्य आयुक्त कार्यालय हेतु बधाई व शुभकामनाएं देते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले के सभी कार्यालय एक ही स्थान पर स्थित होने से आमजन को सुविधा होगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्रीन बिल्डिंग काॅन्सेप्ट पर निर्मित इस भवन को 3 स्टार रेटिंग प्रदान की गई है। आज तमाम वैज्ञानिक पर्यावरणीय हितों को ध्यान में रखते हुए ग्रीन बिल्डिंग की अवधारणा पर बल दे रहे है। प्रधानमंत्री द्वारा भी ग्रीन एनर्जी, बायो फयूल आदि को विशेष रूप से प्रोत्साहित किया जा रहा है।

गौरतलब है कि रिंग रोड देहरादून स्थित आयुक्त खाद्य , नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के नवनिर्मित कार्यालय की निर्माण लागत 745.17 लाख रूपये है। 0.296 है0 क्षेत्रफल में निर्मित चार तल के भवन को ग्रीन बिल्डिंग काॅन्सेप्ट पर निर्मित किया गया है।

भवन में एसीसी ब्लाॅक ईको फ्रेन्डली का प्रावधान करते हुए सैंडविच वाॅलस के द्वारा निर्मित किया गया है जिससे कि भवन के अन्दर का तापमान अनुकूलित रहे। भवन में Glass Doors and Window का प्रयोग किया गया है जिससे कि भवन के अन्दर बिजली न होने की स्थिति में प्राकृतिक प्रकाश का उपयोग किया जा सके।

भवन में सोलर पैनल 10 केवी का प्रावधान किया गया है जिससे कि बिजली का कम उपयोग किया जा सके। इस अवसर पर सांसद टिहरी गढ़वाल माला राज्यलक्ष्मी शाह, विधायक उमेश शर्मा काऊ, आयुक्त (खाद्य)/प्रमुख सचिव आनन्दबर्द्धन आदि उपस्थित रहे।

जरा इसे भी पढ़ें :