लंदन में मुख्यमंत्री धामी की बैठकों का दौर जारी

Chief Minister Dhami's round of meetings continues in London
एमओयू पर हस्ताक्षर के दौरान सीएम।

Chief Minister Dhami’s round of meetings continues in London

तीसरे दिन 3 हजार करोड़ के इन्वेस्टमेंट एमओयू किए गए साइन
आगर टेक्नोलॉजी के साथ 2 हजार करोड़ और फिरा बार्सिलोना के साथ 1 हजार करोड़ का एमओयू साइन किया गया
इज माई ट्रिप के साथ भी हुए दो एमओयू, ओटीए बनाए जाने और पर्यटन के लिए विश्व में उत्तराखंड का प्रमोशन करने पर बनी सहमति

देहरादून/लंदन। Chief Minister Dhami’s round of meetings continues in London मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के ब्रिेटेन दौरे के तीसरे दिन भी दुनियाभर के कई निवेशकों के साथ बैठकों का दौर जारी रहा।

आज लंदन में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट हेतु आयोजित बैठक में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की उपस्थिति में उत्तराखण्ड सरकार द्वारा दो कंपनियों के साथ 3 हजार करोड़ के इन्वेस्टमेंट एमओयू साइन किए गए जा चुके हैं। जिसमें आगर टेक्नोलॉजी के साथ 2 हजार करोड़ का एमओयू साइन किया गया।

आगर टेक्नोलॉजी द्वारा उत्तराखण्ड में लिथियम बैटरी प्लांट्स में निवेश करने की सहमति जताई गई। इसी क्रम में आज फिरा बार्सिलोना के साथ 1 हजार करोड़ का एमओयू साइन किया गया।

फिरा बार्सिलोना यूरोप का प्रतिष्ठित ग्रुप है जो कि कन्वेंशन सेंटर और इवेंट्स मैनेजमेंट में काम करती है। ये विश्वस्तरीय विजनेस फेयर कराने की दक्षता रखते हैं।  प्रदेश सरकार की ओर से सचिव उद्योग विनय शंकर पांडेय ने एसमओयू में साइन किए।

इसके अतिरिक्त इज माई ट्रिप के साथ भी दो एमओयू किए गए। इसमें राज्य समर्थित ओटीए (ऑनलाइन ट्रैवल एग्रीगेटर) बनाए जाने और पर्यटन के लिए विश्व में उत्तराखंड का प्रमोशन करने पर इज माई ट्रिप ने सहमति दी।

इससे बड़ी संख्या में रोजगार के अवसर सृजित होंगे। इस दौरान सचिव मुख्यमंत्री डा. आर मीनाक्षी सुंदरम, महानिदेशक उद्योग रोहित मीणा समेत प्रतिनिधि मंडल के अन्यपदाधिकारी एवं निवेशक मौजूद रहे।

जरा इसे भी पढ़े


लंदन के राॅयल काॅलेज आॅफ आर्ट में दिखेगी दीपक सिंह की फोटोग्राफी
उत्तराखंड में इको फ्रेंडली टूरिज्म को मिलेगी रफ्तार : मुख्यमंत्री धामी
मुख्यमंत्री धामी ने राजस्थान में भरी हुंकार