गोपेश्वर, । विश्व के शीर्ष आर्ट एंड डिजायन विश्व विद्यालय राॅयल काॅलेज आॅपफ आर्ट लंदन में चमोली के लाल दीपक सिंह कठैत की पफोटोग्रापफी को जगह मिली है। 80 से अधिक देशों के छात्रों के लिए कला और डिजायन में पीजी डिग्री प्रदान करने वाले राॅयल काॅलेज आॅफ आर्ट लंदन में चमोली के दीपक कठैत की फोटोग्राफी को जगह मिलना एक बड़े सम्मान की बात मानी जाती है। दीपक कठैत चमोली जिले के घाट विकास खंड के जाखणी गांव के रहने वाले हैं उन्होंन बताया कि कि उनकी फोटोग्राफी को इस विश्व विद्यालय में जगह मिलना एक बड़े सम्मान की बात है।
कहा कि 180 वर्ष पुराने इस काॅलेज में मेरी फोटोग्राफी के लिए हिमालय की विराटता की भी प्रेरणा है। अपने बारे में उन्होंने बताया कि दिल्ली के ललित कला महाविद्यालय से पीजी करने के बाद हिमालयी क्षेत्र में सांस्कृतिक भूगोल पर शोध कर रहा हूं। हिमालय की विराटता और संस्कृति पर चित्रांकन के लिए गत वर्ष अंतरराष्ट्रीय फोटोग्राफी के लिए सम्मानित किया गया था। विभिन्न प्रक्रियाओं के बाद लंदन राॅयल काॅलेज के लिए जगह मिली है।