Chief Education Officer arrested taking bribe
अल्मोड़ा। Chief Education Officer arrested taking bribe अल्मोड़ा में विजिलेंस टीम ने रिश्वत लेते रंगे हाथ मुख्य शिक्षा अधिकारी जगमोहन सोनी को गिरफ्तार किया है। टीम ने आज शाम करीब छह बजे जगमोहन सोनी को 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया।
बताया गया कि रानीखेत निवासी शिक्षक नंदन सिंह परिहार ने उक्त अधिकारी की शिकायत की थी, जिसके बाद आज कार्रवाई की गई। एसपी विजिलेंस अमित श्रीवास्तव ने बताया गया कि उक्त शिक्षक के खिलाफ पुराने मामले में शिक्षा विभाग में कोई जांच चल रही थी।
जिसे रफा-दफा करने के एवज में मुख्य शिक्षा अधिकारी जगमोहन सोनी ने 15 हजार रुपए की मांग की थी। शिक्षक द्वारा इसकी शिकायत विजिलेंस में की गई और आज टीम ने रंगे हाथ जगमोहन सोनी को गिरफ्तार कर लिया।
इसके बाद टीम ने उनके घर जाकर जांच पड़ताल की। यहां से एक लाख 93 हजार दो रुपए की नकदी भी बरामद हुई है। टीम ने उक्त रकम कब्जे में ले ली है। इस मामले में मुकदमा दर्ज कर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है।
जरा इसे भी पढ़ें
गुलदार की खाल के साथ दो वन्यजीव तस्कर गिरफ्तार
एलपीजी सिलेंडर से भरे ट्रक में लगी आग, मची अफरा-तफरी
युवक की हुई निर्मम हत्या, झाड़ियों में मिला शव