लंदन। ब्रिटिश लड़की एम्मा जेन के जीवन में पिछले कुछ वर्षों के दौरान अनगिनत पुरुष आए लेकिन जब शादी की बारी आई तो उसने कमाल ही कर दिया, पुरुष के बिना ही शादी कर डाली। मेल ऑनलाइन की रिपोर्ट के अनुसार 33 वर्षीय एम्मा जेन का कहना है कि वह अपने माता-पिता को हमेशा लड़ते झगड़ते देखती रही और उनकी कटु जीवन ने यह निर्णय करने के लिए मजबूर किया कि वह अपनी पति खुद ही होंगी।
जरा इसे भी पढ़ें : बच्चों के माता-पिता से तंग आकर खूबसूरत टिचर ने किया ऐसा काम कि हर विद्यार्थी है हैरान
अपने आश्चर्यजनक निर्णय के बारे में बात करते हुए एम्मा का कहना था ‘दरअसल मैंने यह फैसला खुद को पहले रखते हुए किया क्योंकि इस बात पर विश्वास रखती हूँ कि इंसान को पूरी तरह महसूस करने के लिए किसी अन्य व्यक्ति के सहारे की जरूरत नहीं होती। मैंने तय करने के बाद खुद अपने आप से ही सगाई, अपने लिए एक सुंदर अंगूठी खरीदी और फिर अपने साथ ही शादी कर ली।
जरा इसे भी पढ़ें : गर्भवती महिला ने करवाया अल्ट्रासाउंड दिखा कुछ ऐसा की आपके भी उड़ जायेंगे होश
मैंने अपने साथ शादी की है तो इसका मतलब यह नहीं है कि मेरी शादी किसी आम शादी की तरह रस्में और समारोह नहीं हुई। मैंने खुद के लिए अंगूठी भी खरीदी और सगाई समारोह भी आयोजित किया। इसके बाद जब शादी का समय आया तो इसके लिए भी समारोह का आयोजन किया और अपने अजीजों और दोस्तों को इस समारोह में भाग लेने के लिए आमंत्रित भी किया। अब मैं खुद को एक पूर्ण मनुष्य महसूस करती हूँ और वास्तव में ऐसा ही है क्योंकि अब मैं पहले से अधिक खुश हूँ और मुझे खुशी और संतुष्टि के लिए किसी की जरूरत नहीं है।’
जरा इसे भी पढ़ें : 16 साल के प्रेमी ने 71 साल की प्रेमिका से की शादी