सीएम धामी के जन्मदिवस पर आयोजित किया रक्तदान शिविर

Blood donation camp organized on birthday of CM Dhami
शिविर में रक्तदान करते रक्तदाता।

Blood donation camp organized on birthday of CM Dhami

देहरादून। Blood donation camp organized on birthday of CM Dhami उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के जन्मदिवस पर भारतीय जनता पार्टी महानगर के कोषाध्यक्ष लच्छु गुप्ता द्वारा ओमकार प्लाजा निकट कृष्ण मेडिकोज बिंदाल पुल पर रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर का शुभारंभ पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने किया।

उन्होंने रक्तदान करने वाले सभी रक्त दाताओं से भेंट की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि रक्तदान एक महान कार्य है इसलिए रक्तदान में संकोच ना करें। उन्होंने कहा कि प्रदेश में किसी की रक्त की कमी से मृत्यु ना हो इसके लिए लोगों को रक्तदान के प्रति जागरूक करना जरूरी है।

रक्तदान के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए ऐसे शिविरों का आयोजन किया जाना जरूरी है। इस मौके पर कैंट विधायक हरबंस कपूर ने रक्तदान शिविर में पहुंचकर रक्तदान कर रहे लोगों का हौसला बढ़ाया। कहा कि इस कार्य में स्वैच्छिक संगठनों को बड़ी संख्या में आगे लाने और रक्तदान शिविरों में लोगों की प्रतिभागी को बढ़ाने की आवश्यकता है।

सामाजिक और स्वीकार बनाने और जनहित में इसे बढ़ावा देने को कहा

इस मौके पर मेयर सुनील उनियाल गामा ने कहा कि शिक्षण संस्थाओं के 18 वर्ष से ऊपर के विद्यार्थियों को रक्तदान के लिए प्रेरित किया जा सकता है। रक्तदान के साथ-साथ इसे सामाजिक और स्वीकार बनाने और जनहित में इसे बढ़ावा देने को कहा।

इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी महानगर कोषाध्यक्ष लच्छु गुप्ता ने अपने जन्म दिवस के अवसर पर और मुख्यमंत्री के जन्म दिवस के अवसर पर शिविर को सफल बनाने के लिए सभी का धन्यवाद दिया।

उन्होंने रक्तदान करने वाले को सम्मानित किया। रक्तदान शिविर में राष्ट्रीय व्यापार मंडल के महानगर अध्यक्ष राहुल अग्रवाल, प्रदेश संगठन मंत्री राजकुमार तिवारी, भारतीय जनता पार्टी महानगर अध्यक्ष सीताराम भट्ट, प्रदेश प्रवक्ता विनय गोयल, जोगिंदर सिंह पुंडीर, महामंत्री रतन सिंह चौहान|

संजीव वर्मा, महिला मोर्चा महानगर उपाध्यक्ष मधु जैन, पूर्व राज्य मंत्री राजकुमार पुरोहित, मंडल अध्यक्ष संदीप मुखर्जी, पार्षद आलोक कुमार, हरीश नारंग, नदीम जैदी, डॉ दिनेश शर्मा, मंडल मंत्री रेखा निगम, शिखा थापा, रोमा देवी, वैभव, अनुसूचित जनजाति मोर्चा के महानगर अध्यक्ष बचन सिंह रावत, युवा मोर्चा के महानगर कोषाध्यक्ष राहुल चौहान आदि उपस्थित रहे। 

जरा इसे भी पढ़े

कांग्रेस का सदस्यता अभियान शुरू
डीएम ने बाल श्रम एवं भिक्षावृति रोकने को छापेमारी करने के दिए निर्देश
भर्ती परीक्षा के आवेदकों से आवेदन शुल्क नहीं लिया जायेगा : सीएम