BJP’s sunset will come from Uttarakhand
इस बार होगा उत्तराखण्ड में कांग्रेस का सुर्य उदय : रावत
देहरादून। BJP’s sunset will come from Uttarakhand नए प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल के पदभार ग्रहण करने के मौके पर रविवार को कांग्रेस के दिग्गज नेता देहरादून मुख्यालय में जुटे थे। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत भी पहुंचे। इस दौरान हरीश रावत ने कांग्रेस में हुये बदलावों को सकारात्मक बताया।
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि आज अपने नए अध्यक्ष का स्वागत करने के लिए कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में अभूतपूर्व उत्साह देखने को मिल रहा है। उनका स्वागत करने के लिए एयरपोर्ट से लेकर कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय तक कार्यकर्ताओं का जमावड़ा है। सब जगहों पर कांग्रेस का हाथ और तिरंगा दिखाई दे रहा है।
उन्होंने कहा कि बिहार की चुनावी हार के बाद जो जोश प्रदेश के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में दिखाई दे रहा है। उसके लिए वह पूरी कांग्रेस कमेटी की तरफ से सभी कांग्रेसियों को बहुत-बहुत बधाई देते हैं। बिहार चुनाव के बाद आज कांग्रेस जन पूरी एकजुटता साथ यह संदेश दे रहे हैं कि अब भी पार्टी में पूरी ताकत और शक्ति है।
हरीश रावत ने कहा कि 2002 में भी उत्तराखंड से ही परिवर्तन लाया गया था। इस बार फिर से उत्तराखंड से ही परिवर्तन की शुरुआत होगी। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड से भाजपा का सूर्यास्त होगा। एक बार फिर से उत्तराखंड में कांग्रेस का सूर्याेदय होगा। गणेश गोदियाल के पदभार ग्रहण कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के वर्किंग कमेटी मेंबर गुरदीप सप्पल, उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस के सह प्रभारी सुरेंद्र शर्मा, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह पूर्व प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य और कई विधायक कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय पहुंचे थे।
जरा इसे भी पढ़े
मदरसे समावेशी शिक्षा पद्धति के साथ आगे बढ़ रहे थे : हरीश
हरदा ने बोला भाजपा-आरएसएस पर तीखा हमला
पूर्व सीएम हरीश रावत ने हरिद्वार भूमि घोटाले में सीबीआई जांच की मांग उठाई












