भाजपा ने शहीद आंदोलनकारियों के सपनों को किया चकनाचूर : करन माहरा

BJP shattered the dreams of martyred agitators

देहरादून। BJP shattered the dreams of martyred agitators मसूरी में उत्तराखंड के शताब्दी दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में शहीदों के प्रति श्रद्धांजलि देने पहुंचे कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने राज्य सरकार पर करारा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने राज्य आंदोलनकारियों और शहीदों की भावनाओं की अनदेखी की है। करन माहरा ने शहीद स्थल पर उपवास पर बैठे आंदोलनकारी कमल भंडारी का उपवास तुड़वाया। उन्होंने कहा कि वे उनकी पीड़ा को लेकर सरकार से बात करेंगे।

शहीद स्थल पर पहुंचे करण माहरा ने कहा कि उत्तराखंड राज्य उन आंदोलनकारियों की कुर्बानियों पर टिका है, जिन्होंने अपने प्राणों की आहुति दी। माहरा ने कहा कि आज वही आंदोलनकारी और उनके परिजन न्याय की प्रतीक्षा में बैठे हैं, जबकि सरकार उत्तराखंड शहीदों को भूल चुकी है। उन्होंने कहा कि शताब्दी वर्ष का जश्न तभी सार्थक होगा जब राज्य सरकार शहीदों के सपनों का उत्तराखंड बनेगा।

करन माहरा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हालिया उत्तराखंड यात्रा पर लगभग 8 हजार करोड़ की योजनाओं की घोषणा पर सवाल उठाए। उन्होंने कहाकि यही कहानी बिहार में भी दोहराई गई। चुनाव से पहले वहां भी 80,हजार करोड़ की घोषणा हुई, लेकिन आज बिहार के लोग पूछ रहे हैं कि वह पैसा कहां गया?

माहरा ने आरोप लगाया कि हल्द्वानी में घोषित 2,2 हजार करोड़ की योजना तीन साल बाद भी धरातल पर नहीं उतरी है। उन्होंने कहा कि घोषणाएं करना आसान है, लेकिन उन्हें अमल में लाना मुश्किल है। प्रधानमंत्री उत्तराखंड में बार-बार आते हैं, पर वादे वही पुराने वायदे दोहराते है।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने राज्य की वित्तीय स्थिति पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि आज हालात इतने खराब हैं कि सरकार को कर्मचारियों की तनख्वाह देने के लिए भी कर्ज लेना पड़ रहा है। माहरा ने कहा कि डबल इंजन की सरकार ने उत्तराखंड को कर्ज के जाल में फंसा दिया है।

माहरा ने कहा कि विधानसभा सत्र में सरकार को राज्य के विकास, नई तकनीकी और आपदा प्रबंधन पर चर्चा करनी चाहिए थी, लेकिन चर्चा “भ्रम फैलाने” तक सीमित रही। उन्होंने भर्ती घोटालों और पेपर लीक प्रकरणों का जिक्र करते हुए कहा कि नकल विरोधी कानून बनाने के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। . प्रदेश का ऋण पिछले 10 वर्षों में पांच गुना बढ़ गया है।

राजभवन में धरने पर बैठे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा गिरफ्तार
भाजपा सरकार के कार्यकाल में फल-फूल रहे भ्रष्टाचारी : करन माहरा
उत्तराखण्ड राज्य शहीद आंदोलनकारियों की धरोहर : करन माहरा