भाजपा विधायक की गुंडागर्दी से देवभूमि शर्मसार

Bjp MLA ki gundagardi
Bjp MLA ki gundagardi से देवभूमि शर्मसार

देहरादून। उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने भारतीय जनता पार्टी के विधायकों द्वारा रूद्रपुर, झबरेड़ा एवं प्रदेशभर में की जा रही गुण्डागर्दी एवं मारपीट की घटनाओं की भत्र्सना करते हुए कहा कि भाजपा के निर्वाचित विधायकों द्वारा गुण्डागर्दी कर राज्य में कानून व्यवस्था बिगाड़ने का षड़यंत्र तथा अराजकता का माहौल बनाया जा रहा है। निर्वाचित जनप्रतिनिधियों के इस प्रकार के आचरण से देवभूमि शर्मशार हुई है।

प्रीतम सिंह ने कहा कि भारत एक लोकतांत्रिक देश है और यहां पर सबको शांति पूर्वक अपनी बात रखने का अधिकार है। भाजपा विधायकों द्वारा उत्तराखण्ड राज्य की कानून व्यवस्था को धता बताकर खुलेआम मारपीट कर कानून व्यवस्था बिगाड़ने का षड़यंत्र रच कर अराजकता का माहौल बनाया जा रहा है जिसका ताजा उदाहरण झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल द्वारा दलित महिलाओं के साथ की गई दुव्र्यवहार की घटना एवं रूद्रपुर विधायक राजकुमार ठुकराल द्वारा टोल प्लाजा कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट है।

भाजपा विधायक अपना मानसिक संतुलन खो बैठे हैं

प्रीतम सिंह ने कहा कि इससे पूर्व भी भाजपा के गदरपुर विधायक द्वारा अनुसूचि जाति के व्यक्ति के साथ मारपीट एवं अभद्रता की गई जो कि भाजपा नेताओं के दलित विरोधी चेहरे एवं मानसिक दिवालियेपन का परिचायक है। उन्हेांने कहा कि भाजपा विधायक अपना मानसिक संतुलन खो बैठे हैं इसीलिए आम जनता एवं दलित समाज के लोगों के साथ मारपीट एवं अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहे हैं।




कांग्रेस पार्टी भाजपा विधायकों के इस आचरण की घोर निन्दा करती है तथा मांग करती है कि ऐसे विधायकों की विधानसभा सदस्यता समाप्त की जानी चाहिए। भारतीय जनता पार्टी के विधायकों द्वारा प्रदेशभर में की जा रही गुण्डागर्दी एवं मारपीट की घटनाओं तथा राज्य की कानून व्यवस्था बिगाड़ने के विरोध में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह के निर्देश पर कल 8 मई को प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में भाजपा का पुतला दहन किया जायेगा।

जरा इसे भी पढ़ें :