प्रभावित लोगों ने बीजेपी के विधायक को भगाया

BJP
BJP MLA Khajandas को लोगो ने भगाया

देहरादून। राजधानी के आसपास के क्षेत्रों में आई आपदा से लोगों के घरों में पानी घुसने, सामान खराब होने तथा दो लोगों की मौत होने से गुस्सायें पीड़ित लोगों ने 48 घंटे से अधिक समय बाद प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया तो इंदर रोड पर जनता का आक्रोश उन पर फूट पडा और विधायक खजानदास ( BJP MLA Khajandas ) को जमकर विरोध का सामना करना पडा और लोगों ने उनसे अभद्रता करते हुए उन्हें वहां से भगा दिया।

BJP MLA Khajandas

यहां इन्दर रोड स्थित आसपास के क्षेत्रों में आई आपदा से प्रभावित लोगों का गुस्सा विधायक खजानदास पर फूट पडा और निरीक्षण करने पहुंचे विधायक का लोगों ने जमकर विरोध करते हुए नारेबाजी की और उनसे अभद्रता करते हुए उन्हें वहां से भगा दिया।

लोगों में इतना गुस्सा था कि उन्होंने विधायक के लगे हुए बोर्ड तोड़ दिये और बारिश के बाद राहत कार्य न होने से जनता नाराज रही और नाकाम अफसरो की कमी विधायक खजानदास को झेलनी पडी। इस मामले में विधायक खजानदास कुछ बोलने को तैयार नहीं दिखाई दिये और बाद में वह विरोध झेलने के बाद स्वयं ही वहां से निकल लिये।

जरा इसे भी पढ़ें :