BJP is snatching rights with fake documents
नेपाल निवासी राजपूत वर्ग की मंजुला को अनुसूचित जाति का बता रही भाजपा
सामान्य वर्ग की महिलाओं का एसटी का प्रमाण पत्र बनाकर जनजातियों के हक पर डाका डाला जा रहा
देहरादून। BJP is snatching rights with fake documents उत्तराखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ट नेता हरीश रावत ने भाजपा पर नेपाल निवासी राजपूत वर्ग की मंजुला देवी को अनुसूचित जाति का बता कर धारचूला ब्लॉक प्रमुख का पद कब्जाने का आरोप लगाया है। हरीश रावत ने सोमवार को प्रेस को जारी एक बयान में कहा कि धारचूला ब्लॉक प्रमुख का पद अनुसूचित जाति के लिये आरक्षित है और कांग्रेस ने यहां से अनुसूचित जनजाति की महिला पूजा देवी पत्नी मुकेश सिंह ग्वाल को ब्लॉक प्रमुख का उम्मीदावार बनाया है।
भाजपा ने मंजुला देवी पत्नी महेन्द्र सिंह बुद्धियाल को अपना उम्मीदवार घोषित किया है। आरोप है कि मंजुला जन्म से जनजाति नहीं हैं, जिन तथ्यों को आरओ के पास पूजा ने प्रस्तुत किया है, उससे स्पष्ट है कि मंजुला देवी एक सामान्य जाति की महिला है, जन्म के आधार पर उनकी जाति नेपाल में राजपूत वर्ग में आती हैं।
उनके पिता गजेन्द्र सिंह बोहरा और माता सरस्वती बोहरा वृदु नाम वार्ड न.-4, गा.वि.स. व्यास, दार्चुला, नेपाल में दर्ज है। वहां के प्रशासन से इस संबन्ध में दस्तावेज भी प्राप्त कर पूजा ने रिटर्निंग आफीसर को प्रस्तुत किया है। इससे पहले मंजुला क्षेत्र पंचायत की सदस्य भी गलत दस्तावेजों के प्रस्तुतिकरण से बनी है। कांग्रेस उम्मीदरवार ने इस संबंध में भी आवश्यक तथ्य आर.ओ. के सामने रखे हैं।
आरोप है कि भाजपा अनुसूचित जनजाति की महिला के स्वभाविक अधिकार को जाली दस्तावेजों के आधार पर छीनना चाहती है। दस्तावेज बताते हैं कि मंजुला देवी सामान्य वर्ग की महिला हैं। यह सरासर भारत के संविधान और संविधान के तहत पारित तद्संबंधी कानून का भी खुला उल्लघन है। भाजपा का यह कदम जनजाति विरोधी है।
एक तरफ जनजाति की उच्च शिक्षित महिलाएं ग्राम प्रधान बन रही हैं, दूसरी तरफ भाजपा सामान्य वर्ग की महिलाओं का अनुसूचित जनजाति का प्रमाण पत्र बनाकर जनजातियों के कानूनी अधिकार पर डाका डाल रही है। कहा कि भाजपा के इस दुस्साहस की निंदा करता हूँ और भाजपा के इस दुस्साहस के खिलाफ जाग्रत जनमत से आवाज उठाने की प्रार्थना करता हूँ।
जरा इसे भी पढ़े
हरदा ने बोला भाजपा-आरएसएस पर तीखा हमला
पूर्व सीएम हरीश रावत ने हरिद्वार भूमि घोटाले में सीबीआई जांच की मांग उठाई
गोल्ज्यू मंदिर में पूर्व सीएम हरीश रावत लगाएंगे न्याय की गुहार