लखनऊ । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष अमित शाह ने एक बार फिर दावा किया है कि पार्टी उत्तर प्रदेश सहित समेत चार राज्यों में सरकार बनाएगी। वहीं उन्होंने पंजाब में त्रिकोणीय मुकाबला होने की उम्मीद जतायी है। शाह के मुताबिक इस बार विधानसभा चुनाव में भाजपा के पक्ष में माहौल है। परिणामस्वरूप उत्तर प्रदेश, उत्तराखण्ड, गोवा और मणिपुर में पार्टी सरकार बनाएगी। हालांकि उनके मुताबिक पंजाब में स्थिति पूरी तरह से साफ नहीं है और यहां त्रिकोणीय मुकाबले के आसार हैं।
शाह ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के तीन दिन तक सक्रिय होने पर विरोधियों की आलोचना पर पलटवर किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री काशी से सांसद हैं। ऐसे में उनके संसदीय क्षेत्र जाने में किसी को क्या समस्या है। प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में सातवें और अन्तिम चरण में मतदान हो रहा है। यहां बीते विधानसभा चुनाव 2012 में पार्टी तीन सीटें जीतने में कामयाब हुई थी। पार्टी को इस बार प्रधामनंत्री के प्रचार के बाद काशी से बड़ी उम्मीदें हैं। शाह ने कहा कि हम दो तिहाई बहुमत के साथ के साथ उत्तर प्रदेश में सरकार बनाने जा रहे हैं।
पश्चिम हो, अवध हो, रुहेलखण्ड हो, वाराणसी हो या गोरखपुर हो, सभी जगह पर भाजपा लीड कर रही है। हमारे सामने सिर्फ सपा और बसपा है। हम सभी सीटों पर लड़ रहे हैं। सपा-कांग्रेस के गठबंधन पर तंज कसते हुए शाह ने कहा कि सपा ने जिस दिन कांग्रेस से गठबंधन किया था उसी दिन उसने अपनी हार स्वीकार कर ली थी। उन्होंने कहा कि पांच साल काम करने के बाद जब आप जनता के सामने जाते हों और जो आपकी पार्टी के वैचारिक विरोधी रहे हों उस पार्टी को सौ सीटे देकर आपने दिखा दिया है कि आपमें जीतने का विश्वास नहीं है।