पूर्व मुख्यमंत्री के उपवास के विरोध में भाजपा ने दिया सांकेतिक धरना

BJP gave a symbolic strike
सांकेतिक धरना देते हुए भाजपाई।

BJP gave a symbolic strike

हरिद्वार। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के द्वारा आज किए जा रहे हरिद्वार में गंगा तट पर उपवास के विरोध में भारतीय जनता पार्टी मंडल हरिद्वार के कार्यकर्ताओं ने विरोध स्वरूप सांकेतिक धरना दिया ( BJP gave a symbolic strike ) और उनके इस नाटक की कड़े शब्दों में भर्त्सना की।

भाजपा मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र तिवारी के नेतृत्व में और मंडल महामंत्री तरुण नैयर के संचालन में सुभाष यादव की पौड़ी पर आयोजित सुभाष घाट हर की पौड़ी पर आयोजित सांकेतिक धरने को संबोधित करते हुए भाजपा जिला महामंत्री विकास तिवारी ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और कांग्रेस ने गंगा के लिए जो पाप किया था (गंगा का नाम बदलकर स्केप चैनल) उसके लिए तो हरीश रावत ने माफी मांग ली है।

लेकिन क्या कांग्रेस धारा 370 का विरोध करने के लिए भी देशवासियों से माफी मांगेगी? क्या कांग्रेस तीन तलाक जैसे कानून का विरोध करने के लिए भी माफी मांगेगी? क्या कांग्रेस सीएए का विरोध करने के लिए भी माफी मांगेगी? क्या कांग्रेस रामसेतु का विरोध करने के लिए भी माफी मांगेगी?

क्या कांग्रेस हिंदू समाज का विरोध करने के लिए भी माफी मांगेगी?उन्होंने कहा कि हरिद्वार के संत पूरे देश का प्रतिनिधित्व करते हैं इन सब संतो से अगर कांग्रेस माफी मांगे तो शायद गंगा के साथ किए गए पाप का प्रायश्चित हो सकता है और इस बात के लिए जो मलाल कांग्रेस के मन में हैं उसके लिए उन्हें पश्चाताप भी करना पड़ेगा।

भाजपा मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र तिवारी ने कहा कि कांग्रेस के द्वारा किए गए पाप को बीजेपी ने धो दिया है पर अब हरीश रावत का ये जो नाटक है यह कांग्रेस की अंदरूनी लड़ाई का नतीजा है उन्हें हरिद्वार के संतों ने माफ किया या नहीं किया यह तो अलग विषय है लेकिन पाप करने वाले को कभी माफी नहीं मिलनी चाहिए|

कांग्रेस किस-किस पाप की माफी मांगेगी। धरने में मंडल उपाध्यक्ष गगन नामदेव आदित्य झा वीरेंद्र दत्त सेमवाल मीडिया प्रभारी विकल राठी रंजीत सिंह राजकुमार मनोज सिरोही मनीष रस्तोगी कोषाध्यक्ष बलकेश राजोरिया आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

जरा इसे भी पढ़े

उत्तराखंड क्रांति दल की सदस्यता ग्रहण की
महाविद्यालयों का अनुदान रोकने पर एनएसयूआई नाराज
नये मतदाता पंजीकरण को फार्म-6 पर करें आवेदन