बिहार विधान परिषद की चार सीटों के लिए कल होगी मतगणना

Bihar vidhan sabha

पटना। यूपी सहित पांच राज्यों में हुए विधानसभा के चुनाव साथ अब सबों की निगाहें बिहार में विधान परिषद की चार सीटों के द्विवार्षिक चुनाव के नतीजे पर टिकी हैं। इन सीटों के लिए कल मतगणना के साथ चुनाव नतीजे की घोषणा होगी। गया स्नातक सीट से विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह के भाजपा प्रत्याशी के रूप में चुनावी जंग में होने से राजग की प्रतिष्ठा दांव पर है।

यहां उनका मुख्य मुकाबला सत्तारूढ महागठबंधन से राजद प्रत्याशी डा पुनीत कुमार घ्सिंह से होना है। पिछले चुनाव में इन चार सीटों में सारण और कोसी स्नातक सीटें जदयू और गया स्नातक सीट भाजपा के खाते में गयी थी। गया शिक्षक निर्दलीय के खाते में गयी थी। इस बार चार सीटों के लिए मुकाबला रोचक है।

गया शिक्षक सीट से मौजूदा विधान पार्षद रालोसपा प्रत्याशी संजीव ‘याम सिंह बहुकोणीय मुकाबले में हैं। सारण स्नातक सीट से पूर्व मंत्री व हम प्रत्याशी महाचंद्र प्रसाद’ सिंह का जदयू के वीरेन्द्र प्रसाद यादव से मुख्य मुकाबला है। कोसी में मौजूदा विधान पार्षद जदयू प्रत्याशी संजीव कुमार घ्सिंह का भाजपा के मुख्य मुकाबला है।