अल्मोड़ा । केन्द्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ लाभार्थियों को डायरेक्ट बैनिफट ट्रान्सफर के माध्यम से मिल सके इसके लिए अधिकाधिक लाभार्थियों के बैंक खातो को आधार से जोड़ना आवश्यक है इसके लिए सम्बन्धित विभाग एवं बैंक अधिकारी पूर्ण सावधानी बरतेंगे यह निर्देश जिलाधिकारी सविन बंसल ने आज विकास भवन में आयोजित एक समीक्षा बैठक के दौरान सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। उन्होंने कहा कि बैंक कर्मचारियों का यह दायित्व रहेगा कि वे अधिकाधिक लोगों को आधार से जोड़कर उन्हें लाभ प्राप्त करवाना सुनिश्चित करें। इस दौरान अपेक्षित प्रगति न होने से जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की और कहा कि बैंकों का केवल उददेश्य लाभ प्राप्त करना नहीं है बल्कि उन्हें दूरस्थ क्षेत्रों में रह रहे लोगो को बैंकिग सुविधाओं का लाभ पहुॅचाना है।
जिलाधिकारी ने कहा कि आधार बेस्ड पेंमेट लागू होने से जहाॅ एक ओर लेनदेन में पारदर्शिता बनी रहेगी वही दूसरी ओर इससे प्रधानमंत्री के डिजीटल इण्डिया कार्यक्रम को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि बैंक सभी दुकानदारों को रजिस्ट्रर करवाने के लिए प्रेरित करें और प्रत्येक विभागो से समन्वय स्थापित कर भीम ऐप के माध्यम से इसके बारे में बतायें। जिलाधिकारी ने जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देश दिये कि सस्ते गल्ले की दुकानो में जो राशन कार्ड अभी तक आधार से नहीं जुड़े है उन्हें 28 अपै्रल से पूर्व लिखित रूप में अपने पूर्ति निरीक्षकों से लेकर उपलब्ध करायेगे साथ ही जो भी लम्बित राशन कार्ड आनलाईन किये जाने है उन्हें यथाशीघ्र पूरा करें। जिलाधिकारी ने समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे आधार लिंक में व्यक्तिगत रूचि दिखाकर इस कार्य को 30 अपै्रल तक पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।
इस दौरान उन्होंने समाज कल्याण विभाग द्वारा दी जाने वाली पेंशन योजनाओं की भी समीक्षा की और निर्देश दिये कि जिन लाभार्थियों के खाते अभी तक आधार कार्ड से नहीं जुड़े है उन्हें 30 अपै्रल तक आधार कार्ड से जोड़ दें। क्योकि आधार कार्ड नहीं जुड़ने से लोगो को पेंशन प्राप्त नहीं हो रही है। जिलाधिकारी ने बैंक प्रतिनिधियों को निर्देश दिये कि कैम्पों के माध्यम से भी दूरस्थ क्षेत्रों में केन्द्र सरकार की महत्वपूर्ण बीमा योजनाओं जिनमें प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना और अटल पेंशन योजना सहित अन्य योजनाओं की जानकारी दें क्योकि जानकारी के अभाव में लाभार्थी ऐसी लाभकारी योजनाओं से वंचित हो जाते है। जिलाधिकारी ने लीड बैंक अधिकारी को निर्देश दिये कि इन लाभकारी बीमा योजनाओं का अधिकाधिक प्रचार-प्रसार हो सके इसके लिए कलैक्ट्रेट परिसर में एक सहायता केन्द्र खोला जाय जिसमें उपरोक्त बीमा योजनाओं के बारे में लोगो को जानकारी दी जाय।
उन्होंने कहा कि ब्लाॅक स्तरीय बैकर्स बैठकों में बैंकों की उपस्थिति सुनिश्चित कराने के लिए लीड बैंक अधिकारी सभी बैंकों को व्यक्तिगत रूप से लिखे ताकि छोटी-छोटी कमियाॅ वहीं पर दूर हो सके। इसके बाद जिलाधिकारी ने मनरेगा ने अन्तर्गत श्रमिकों के लम्बित भुगतान, प्रधानमंत्री आवास योजना, इन्द्रा आवास योजना, एनआरएलएम, दीनदयाल आवास योजना, अटल आवास योजना सहित स्वजल विभाग के स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत शौचालय निर्माण की भी समीक्षा की और कहा कि इन योजनाओं का लाभ लाभार्थी को प्राप्त हो सके इसके लिए अधिकारी तय समय सीमा में इनका निराकरण करना सुनिश्चित करें। इस बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जेएस नगन्याल, परियोजना निदेशक डीडी पंत, जिला विकास अधिकारी मोहम्मद असलम, लीड बैक अधिकारी मदन गोपाल वर्मा सहित समस्त खण्ड विकास अधिकारी, विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधि व विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।