जानिए कहाँ बैंक की लाइन में खड़ा रहा पिता, बेटे की चली गई जान

आगरा । आगरा में एक पिता अपने बेटे के इलाज के लिए पैसों के जुगाड़ में बैंक की लाइन में ऽड़ा होता है, वहीं, इलाज के इंतजार में उसका बेटा दम तोड़ देता है। इस दुखद हादसे में अपने जवान बेटे को खोने के बाद पिता सदमे है। दरअसल, श्यामू (21 वर्ष) की पिछले एक माह से तबीयत खराब चल रही थी। ऐसे में फउंड्री नगर में एक फैक्ट्री में काम करने वाले श्यामू के पिता राम बाबू ने बेटे के इलाज के लिए फैक्ट्री के मालिक से पैसे मांगे। जिस पर उसे फैक्ट्री से पुराने नोट दिए गये, जिसे बदलवाने के लिए वह बैंक की लाइन में खड़ा हो गया।

दूसरी ओर, बेटे की तबीयत लगातार खराब होती रही मगर रामबाबू बैंक से नहीं लौटा। इस बीच, श्यामू ने बीमारी से जुझते हुए दमतोड़ दिया। पीड़ित रामबाबू का कहना है कि वे तीन दिन बैंक की लाइन में लगे लेकिन बैंक ने कहा कि खाता बंद हो गया है। वहीं, बैंक के बाहर भारी भीड़ और पुराने नोट बदलवाने के झंझटों में पफंसने के कारण वह अपने बेटे को नहीं बचा सका।