कर्ज में डूबा पाकिस्तान, इमरान ने मीटिंग में चाय-बिस्किट पर भी लगाई रोक

Ban on tea-biscuits also in the meeting

Ban on tea-biscuits also in the meeting

इस्लामाबाद। Ban on tea-biscuits also in the meeting पाकिस्तान की आर्थिक हालत इन दिनों बेहद खराब है। भारत के साथ व्यापारिक संबंध खत्म करने के बाद से उसकी माली हालत पर और असर पड़ा है।

ऐसे में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान सरकार में कॉस्ट कटिंग कर रहे हैं। दीवालिया होने की कगार तक पहुंच गए पाकिस्तान में संघीय सरकार ने नई नौकरियों पर रोक लगा दी है।

अब यह फैसला किया गया है कि संघीय सरकार विकासपरक योजनाओं को छोड़कर अन्य किसी भी काम के लिए किसी नए रोजगार का सृजन नहीं करेगी। पाकिस्तान के अखबार डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, इमरान सरकार ने ऑफिशियल मीटिंग के दौरान रिफ्रेशमेंट में कटौती की है।

मीटिंग में परोसे जाने वाले चाय और बिस्किट पर भी बैन लगाया है। ऐसे में डायबिटीज या अन्य बीमारियों से जूझ रहे अधिकारियों के लिए घंटों मीटिंग में बिना कुछ खाए-पिए बैठना मुश्किल हो रहा है।

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ  सरकार ने मौजूदा वित्तीय वर्ष में नई गाड़ी या लग्जरी सामान नहीं खरीदने समेत कई तरह की कॉस्ट कटिंग की है। सरकार ने अधिकारियों के लिए एक से ज्यादा अखबार और मैगजीन पर भी बैन लगा दिया है।

जरा इसे भी पढ़ें

जम्मू में एक बार फिर मोबाइल-इंटरनेट सेवाएं बंद
प्रति व्यक्ति आय के आंकड़े पूरी तरह फर्जी
नदी में कार गिरने से लोनिवि के जेई की मौत